Devdutt Padikkal: भारत में इस समय रेड बॉल क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) खेला जा रहा है। इसमें युवाओं से लेकर सीनियर खिलाड़ी तक सभी अपने दमदार प्रदर्शन से ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इसी क्रम में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) भी अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने गोवा के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेलते हुए कर्नाटक (Karnataka) को मजबूत स्थिति में ला दिया है। इस दौरान देवदत्त ने अर्जुन तेंदुलकर से लेकर फेलिक्स अलेमाओ तक गोवा के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
Devdutt Padikkal ने जमाया तूफानी शतक
रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का मैच नंबर 47 कर्नाटक में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान कर्नाटक का सामने गोवा से हो रहा है। इस मुकाबले में मेजबानों की तरफ से देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने केवल 143 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 72.03 रहा, जो रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार है। देवदत्त ने कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ दूसरे विकेट के लिए 211 रन की शानदार पार्टनरशिप कर कर्नाटक को मुकाबले में मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के शिष्य ने रणजी ट्रॉफी में खेली तुफानी पारी, शानदार दोहरा शतक लगाकर कोच को दी गुरू दक्षिणा
कुछ ऐसा है मैच का हाल
गोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय ठीक भी साबित हुआ और 110.1 ओवरों में 321 रन का बड़ा स्कोर बनाया। गोवा के लिए कप्तान स्नेहल कौथंकर ने सर्वाधिक 83 रन की पारी खेली। उनके अलावा अर्जुन तेंदुलकर (52) और कप्तान दर्शन मिसाल (39) ने भी अच्छी इनिंग्स खेली।
इस बड़े स्कोर के जवाब में कर्नाटक का पहला विकेट 27 रन पर ही गिर गया था। मगर इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और कप्तान मयंक अग्रवाल के बीच हुए 211 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया। दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन का खेल जारी है और खबर लिखे जाने तक मेजबान 93.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 369 रन बना चुके है, उन्हें पहली पारी के आधार पर 48 रन की बढ़त मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी