Karun Nair: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ करुण नायर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी भावनात्मक टूटन है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ के चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर करुण नायर (Karun Nair) भावुक हो उठे और फफक-फफक कर रोने लगे। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें 33 वर्षीय यह खिलाड़ी मैदान के किनारे बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके पुराने साथी केएल राहुल उन्हें गले लगाकर सांत्वना देते नजर आ रहे हैं।
फफक-फफक कर रोए Karun Nair

करुण नायर (Karun Nair) ने आठ सल बाद टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे से टेस्ट वापसी की थी। हालांकि वापसी के बाद मिले तीन मैचों में वे कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 6 पारियों में सिर्फ 131 रन ही बना सके। लगातार नाकामी के चलते उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया। इसी फैसले के बाद वे खुद को संभाल नहीं सके और ड्रेसिंग रूम के पास भावनाओं में बहकर टूट पड़े।
I feel very bad to see Karun Nair crying like this. I wish the team management would give him another chance to prove himself. 💔🥺 pic.twitter.com/NF5jfMotSZ
— KLR (@KLRNation1) July 24, 2025
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के बीच टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच, महज 12 मैच खेलने वाले शख्स को मिली जिम्मेदारी
केएल राहुल बने सहारा
इस भावुक पल में करुण नायर (Karun Nair) के बचपन के दोस्त और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल उनके पास पहुंचे और उन्हें गले लगाकर उनकी हिम्मत बढ़ाई। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लाखों क्रिकेट फैंस का दिल छू गई। राहुल और करुण की यह दोस्ती फैंस के लिए प्रेरणादायक बन गई है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मिला मौका
करुण नायर (Karun Nair) भारतीय क्रिकेट इतिहास में ट्रिपल सेंचुरी (303*) लगाने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में लगातार मौके नहीं मिले। घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने वापसी की थी। रणजी ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी में उन्होंने शानदार रन बनाए थे। इसके दम पर ही वे टीम इंडिया में लौटे, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर वे अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स का मिला साथ
सोशल मीडिया पर फैंस करुण नायर (Karun Nair) के लिए समर्थन जता रहे हैं और BCCI पर सवाल उठा रहे हैं कि उन्हें पर्याप्त मौके क्यों नहीं दिए गए। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और आकाश चोपड़ा ने भी करुण के प्रति सहानुभूति जताई है और चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद वनडे और टी20 में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, जारी हुआ 8 मुकाबलों का धमाकेदार शेड्यूल