Karun Nair May Be Out Of The Ind Vs Eng Test Series Without Playing A Match
Karun Nair may be out of the IND vs ENG Test series without playing a match

Karun Nair : 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही वह बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एक युवा बल्लेबाज को मौका मिल गया है।

भारतीय फैंस के लिए यह झटका देने वाली खबर है, खासकर तब जब नायर अपनी हालिया फॉर्म से प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की करने की ओर बढ़ रहे थे।

Karun Nair को नेट प्रैक्टिस में लगी चोट, बढ़ी चिंता

 Karun Nair
Karun Nair

मामला दरअसल नेट प्रैक्टिस का है, जहां तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद करुण नायर (Karun Nair) के पेट पर जा लगी। इसके बाद थोड़ी देर के लिए प्रैक्टिस रोक दी गई और सपोर्ट स्टाफ नायर का हालचाल लेने पहुंचा। हालांकि चोट गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़ें-12 साल छोटी लड़की पर आया इस एक्टर का दिल, शादीशुदा होने के बावजूद मना रहा है रंगरलियां

करुण नायर को इस युवा बल्लेबाज ने किया रिप्लेस!

हालांकि सोशल मीडिया पर कहा गया कि करुण नायर (Karun Nair) की जगह अब युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को टीम में शामिल कर लिया गया है। बताया जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट ने आखिरी वक्त पर यह फैसला लिया और करुण नायर को बाहर कर दिया गया।

हालांकि, सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। करुण नायर को किसी ने रिप्लेस नहीं किया है और वह अब भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। दरअसल, नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्हें हल्की चोट आई और अफवाहें फैल गईं कि वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। लेकिन चोट गंभीर नहीं है।

करुण नायर के फिटनेस को लेकर अब टीम मैनेजमेंट भी सतर्क है। उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है और चयनकर्ताओं की नजर अब भी उन पर बनी हुई है। अगर अंतिम लम्हों में कोई बदलाव नहीं हुआ, तो उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी संभावना है।

घरेलू क्रिकेट में रहा है शानदार प्रदर्शन

करुण नायर ने 2016 में भारत के लिए तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था, लेकिन इसके बाद लगातार मौके न मिलने से वह टीम से बाहर हो गए। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की है।

रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से उन्होंने शानदार पारियां खेलीं और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अब देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं।

यह भी पढ़ें-युद्ध के बीच ईरान छोड़ रहे हैं सभी बड़े नेता, खामेनेई भी इस देश से मांग रहे हैं शरण

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...