Karun Nair: रणजी ट्रॉफी में इस वक्त देखा जाए तो एक से बढ़कर एक बल्लेबाजी देखने को मिल रही है, जिससे खिलाड़ी कहर मचा रहे हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी एसे भी हैं, जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं मगर अब घरेलू क्रिकेट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तूफान उठाया है. उससे दोबारा यह टीम इंडिया में मौका पाने के दावेदार नजर आ रहे हैं.
आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair) की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से जो तूफान मचाया है, उसके आगे गेंदबाजों की हवा टाइट हो गई. यह खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन रणजी में वह निरंतर शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.
Karun Nair: मात्र इतनी गेंद पर बने 328 रन
करुण नायर ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 2015 के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल मैच में 560 गेंद का सामना करते हुए 328 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 46 चौके और एक छक्के लगाए.
करुण नायर (Karun Nair) ने 58.57 की स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली और गेंदबाजों के चारों खाने चित कर दिए, जिन्होंने न केवल अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली बल्कि उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला, जिन्होंने केवल गेंदबाजों से चौके और छक्के में डील किया.
217 रनों से जीती कर्नाटक
रणजी ट्रॉफी के इस फाइनल मुकाबले की बात करें तो तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच हुए इस रोचक मुकाबले में कर्नाटक ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां तमिलनाडु की टीम ने पहली इनिंग में 134 और दूसरी इनिंग में 411 रन बनाने का काम किया.
वहीं जब कर्नाटक की बल्लेबाजी शुरू हुई तो टीम ने 762 का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में नतीजा यह हुआ कि कर्नाटक की टीम 217 रन के बड़े अंतर से पहली इनिंग जीतने में कामयाब हुई. अपनी टीम के लिए जीत के हीरो रहे करुण नायर (Karun Nair) ने इस मैच में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया हर कोई उनके मुरीद हो गए.