Pracheen Chauhan

मुंबई पुलिस ने टीवी अभिनेता प्राचीन चौहान (Pracheen Chauhan) को गिरफ्तार किया गया. प्राचीन ने टीवी इंडस्ट्री में एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की से डेब्यू किया था. बता दें कि, प्राचीन पर एक लड़की ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, यह पहला मौका नही जो सामने आया है दरअसल, पिछले दिनों एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को नाबालिग से बलात्कार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद टीवी जगत में हंगामा मच गया था.

लड़की से छेड़छाड़ का है मामला

कसौटी जिंदगी की' फेम एक्टर प्राचीन चौहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छेड़छाड़ का है आरोप - Mohalla Media Live

खबर है कि ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियलों में काम कर चुके एक्टर प्राचीन चौहान (Pracheen Chauhan) को छेड़छाड़ के मामले में मलाड ईस्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल कल शनिवार को प्राचीन को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने लड़की की शिकायत पर प्राचीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 342, 323 और 506(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है.

पार्टी के दौरान हुई छेड़छाड़

Kasautii Zindagii Kay Actor Pracheen Chauhan Arrested By Mumbai Police Under Molestation Charges As Per Reports - Entertainment News India - 'कसौटी जिंदगी के' फेम प्राचीन चौहान को मुंबई पुलिस ने किया

माना जा रहा है कि प्राचीन चौहान (Pracheen Chauhan) ने 1 जुलाई को मालाड पूर्व के अपने घर मे पार्टी रखी थी. जिसमें उन्होने 22 साल की पीड़ित व साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस को बुलाया था. लेकिन पार्टी में पीड़िता अकेली न जाकर अपनी एक सिंगर दोस्त के साथ गयी. पार्टी में प्राचीन ने शराब पी ली थी और डांस करने के बहाने पीड़ित लड़की को छेड़ने लगा. जब लड़की ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने लड़की को थप्पड़ मार दिया.

‘कसौटी जिंदगी की’ से किया डेब्यू

कसौटी जिंदगी की' फेम एक्टर प्राचीन चौहान पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तार | Kasauti Zindagi Kay Season 1 Tv Actor Pracheen Chauhan Arrested For Molesting Girl - Hindi Oneindia

प्राचीन चौहान (Pracheen Chauhan) ने अपना टीवी डेब्यू ‘कसौटी जिंदगी की’ से किया था. इस सीरियल में उन्होंने सुब्रतो बसु का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कुछ झुकी पलकें, सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे और मात पिता के चरणों में स्वर्ग जैसे कुछ टीवी सीरियलों में काम किया है. हाल के दिनों में प्राचीन यूट्यूब पर आने वाले ‘शिटी आइडियाज ट्रेंडिंग’ के कारण चर्चा में बने हुए हैं. इसमें वह अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!