Afganistan Batsmen: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे पल देखने को मिलते हैं जो इतिहास बन जाते हैं। ऐसा ही एक अविश्वसनीय कारनामा हाल ही में अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज (Afganistan Batsmen) ने कर दिखाया है, आपको बता दें, 21 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने एक ही ओवर में गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 48 रन कूट डाले है। तो आइए जानते है इस बल्लेबाज के बारे में विस्तार से……
Afganistan Batsmen ने एक ओवर ने कूट डाले 48 रन

क्रिकेट के मैदान पर जब भी यह सवाल उठेगा कि एक ओवर में आखिर कितना कुछ हो सकता है, तो अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज़ (Afganistan Batsmen) सेदिकुल्लाह अटल की ऐतिहासिक पारी का ज़िक्र अपने-आप होने लगेगा। महज़ 21 साल की उम्र में इस बल्लेबाज ने ऐसा अद्भुत कारनामा कर दिखाया, जिसने पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया। आपको बता दें, इस बल्लेबाज ने एक ही ओवर में 48 रन ठोककर और उसमें लगातार 7 छक्के जड़ देना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से बाहर होंगी बांग्लादेश? भारत की वजह से ICC से की खास अपील
आखिरी ओवर में बदली मैच की तस्वीर
यह ऐतिहासिक पारी काबुल प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में देखने को मिली, जहाँ शाहीन हंटर्स और अबासिन डिफेंडर्स आमने-सामने थे। 19वें ओवर तक शाहीन हंटर्स की स्थिति ज़्यादा मजबूत नहीं लग रही थी। टीम 6 विकेट खोकर 158 रन पर थी और दबाव हर तरफ महसूस किया जा रहा था। लेकिन क्रीज पर कप्तान अटल (Afganistan Batsmen) डटे हुए थे, लेकिन मैच का परिणाम अभी भी किसी के भी पक्ष में दिखाई दे रहा था।
आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए बाएं हाथ के स्पिनर आमिर जज़ई। पहली ही गेंद नो-बॉल रही, जिसे बल्लेबाज़ ने सीधे स्टैंड्स में भेज दिया। इसके बाद गेंदबाज का कंट्रोल पूरी तरह टूट गया। लगातार वाइड, फ्री हिट और फिर एक के बाद एक गगनचुंबी छक्के की बारिश हुई, जिसने मैदान और दर्शकों दोनों को रोमांच की चरम सीमा पर पहुँचा दिया।
कौन है ये अफगानिस्तान का बल्लेबाज?
काबुल प्रीमियर लीग में हुए इस मुकाबले में अटल ने 56 गेंदों में नाबाद 118 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी की ताकत को बखूबी दिखाते हैं। काबुल के पास स्थित लोगर के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ (Afganistan Batsmen) ने 2023-24 में अफगानिस्तान के लिए सभी तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। अब तक वह टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में खेल चुके हैं और सीमित ओवरों में अपनी आक्रामक शैली के लिए देश और दुनिया में पहचाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की वजह से न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, शतक भी नहीं आया काम
