Bhutan Player: क्रिकेट की दुनिया में अक्सर भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देशों के खिलाड़ियों की चर्चा होती है, लेकिन कभी-कभी छोटे क्रिकेटिंग देश भी ऐसे सितारे पैदा कर देते हैं जो पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लेते है। ऐसा ही एक नाम भूटान के एक 22 वर्षीय खिलाड़ी (Bhutan Player) का सामने आया है,जिसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 विकेट लेकर नया विश्च रिकॉर्ड बना दिया है। आइए जानते है कौन है ये 22 वर्षीय खिलाड़ी……
Bhutan Player ने 22 साल उम्र में 8 विकेट लेकर रचा इतिहास

दरअसल हम भूटान के जिस खिलाड़ी (Bhutan Player) की बात कर रहे है, वो 22 वर्षीय सोनम येशे है। आपको बता दें, इन दिनों म्यांमार और भूटान के बीच 5 मैचों की टी-20आई सीरीज खेली जा रही है, जिसके तीसरे मुकाबले में भूटान के युवा गेंदबाज सोनम येशे ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। गेलेफू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भूटान ने म्यांमार को हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और सीरीज अपने नाम कर ली।
मैच में भूटान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127/9 रन बनाए। जवाब में म्यांमार की टीम भूटान की घातक गेंदबाजी के सामने 45 रन पर सिमट गई। भूटान ने यह मुकाबला 82 रनों से जीत लिया।
इस जीत के हीरो सोनम येशे रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 8 विकेट झटके और टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
यह भी पढ़ें: ‘Battle Of Galwan’ में किस एक्टर ने ली कितनी फिस? सलमान खान ने तो हद ही कर दी!
कौन है सोनम येशे?
आपको बता दें, सोनम येशे भूटान (Bhutan Player) की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज हैं। उनका जन्म दिसंबर 2003 में हुआ था। कम उम्र से ही क्रिकेट में रुचि रखने वाले येशे ने पहले भूटान की अंडर-19 टीम के लिए खेला और फिर सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई। येशे ने अबतक भूटान के लिए 34 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें वह 37 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए भूटान के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं।
🇧🇹 Bhutan’s Sonam Yeshey now holds the record for the best bowling figures in T20I history 🏏
He becomes the first bowler (men’s & women’s) to take 8 wickets in a single T20I innings.
Sonam achieved this incredible feat against Myanmar 🇲🇲.#BhutanCricket #CricketEverywhere pic.twitter.com/1eLLfqHSi9
— Associate Chronicles (@AssociateChrons) December 26, 2025
यह भी पढ़ें: अटल कैंटीन में 5₹ थाली खा रहे हैं लोग…..लेकिन कैसे मिलेगा खाना, क्या है टाइमिंग और लोकेशन?
