Smriti Mandhana: वुमेंस वर्ल्ड कप विनर स्मृति मंधाना इन दिनों सुर्खियों में छाईं हुई हैं. क्रिकेट से लेकर पर्सनल लाइफ तक स्मृति की चर्चा में है. क्योंकि भारतीय क्रिकेटर जल्द ही अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड फिल्म मेकर पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं. उन्होंने 2024 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए अपने रिश्ते का ऑफिशियल ऐलान किया था. अब स्मृति (Smriti Mandhana) और पलाश की शादी 20 नवंबर 2025 को होने वाली है. लेकिन आज हम आपको स्मृति मंधाना की ननद के बारे में बताएंगे जो एक लोकप्रिय बॉलीवुड सिंगर हैं और 3800 से अधिक बच्चों के दिल का ऑपरेशन करवा चुकी हैं.
कौन हैं Smriti Mandhana की होने वाली ननद?

स्मृति (Smriti Mandhana) की ननद एक फेमस सिंगर है, जिनका नाम पलक मुच्छल हैं. पलक का जन्म 30 मार्च 1992 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. उन्होंने साल 2011 में बतौर गायक के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं, जिनमें Kaun Tujhe, Aaj Unse Kehna Hai, Naiyo Lagda, O Khuda, Ik Mulaqaat, Sanam Teri Kasam, Kaabil Hoon, Hua Hain Aaj Pehli Baar, Teri Meri Kahaani आदि रोमांटिक गाने शामिल हैं.
शादीशुदा हैं पलक मुच्छल?

गायिकी की दुनिया में जादू बिखेरने वाली पलक मुच्छल को असली जिंदगी में लोकप्रिय संगीतकार मिथुन से प्यार हुआ. पलक ने 6 नवंबर 2022 को मिथुन से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘आशिकी 2’ के दौरान हुई थी. दोनों फिल्म के साउंडट्रैक पर साथ काम कर रहे थे. बस यहीं से पलक और मिथुन की प्यार की शुरूआत हुई और कब दोस्ती रिश्ते में बदल गई किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई.
स्मृति मंधाना के साथ कैसा है पलक का रिश्ता?
View this post on Instagram
शुभंकर मिश्रा से बातचीत के दौरान पलक ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ अपने रिश्ते को लेकर दिल खोलकर बात की। उन्होंने कहा, “स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ मेरा रिश्ता मेरी ज़िंदगी के सबसे ख़ास रिश्तों में से एक है। वो एक बेहद शानदार इंसान हैं। हम बहुत क़रीब हैं — हमारे बीच बहनों जैसा रिश्ता नहीं है, लेकिन मैं उन पर बहुत गर्व करती हूं . एक इंसान, एक महिला और एक कलाकार के रूप में.
उन्होंने बहुत कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उनमें प्रतिभा है, जो उन्होंने अपनी मेहनत से निखारी है. उनके लिए परिवार बहुत अहम हैं और वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं“
3800 से अधिक बच्चों की करवाई हार्ट सर्जरी
View this post on Instagram
बता दें कि पलक जितना भी कमाती हैं, उसे उन बच्चों की हार्ट सर्जरी में लगा देती है जिनका कोई नहीं है और बेहद गरीब हैं. अब तक वह 3800 से अधिक बच्चों के दिल का ऑपरेशन करवा चुकी हैं. लेकिन उनकी नेकी की ये लिस्ट दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. साल 20213 में दिनरात मेहनत कर ढाई करोड़ से ज्यादा रूपये जमा कर 572 बच्चों के दिल की सर्जरी करवाई थी. पलक के सम्मान में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप, क्रिकेट से लेकर ब्रांड्स तक बरस रहे हैं करोड़ों रुपये
