Kaviya Maran, Owner Of Ipl Team Sunrisers Hyderabad, Know Her Net Worth.

Kaviya Maran: आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और टूर्नामेंट के शुरुआती होने के बाद आईपीएल 2016 के संस्करण को विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की मालकिन काव्या मारन सुर्खियों में बनी हुई है। आईपीएल के दौरान काव्या मारन अपनी टीम एसआरएच का समर्थन करने के स्टेडियम में मैच देखने जाती है। मौजूदा संस्करण में केकेआर के विरुद्ध खेले गए पहले मैच में भी काव्या मारन को हैदराबाद टीम को खेलते हुए देखा गया। इस दौरान फैंस के बीच इस बात की चर्चा बहुत तेज है की काव्या मारन (Kaviya Maran) की नेट वर्थ कितनी और यह कितनी पढ़ी लिखी  है? आगे हम विस्तार से इस पर चर्चा करने वाले है।

इतनी पढ़ी लिखी है सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन Kaviya Maran 

Kaviya Maran
Kaviya Maran

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने के बाद से लगातार सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच कुछ फैंस यह चर्चा कर रहे है की सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन कहां तक पढ़ाई किया है।

सबसे पहले आपको जानकारी के लिए बता दें काव्या मारन (Kaviya Maran) सन टीवी ग्रुप के मालिक मशहूर बिजनेसमैन कलानिधि मारन की बेटी है। इन्होंने अपनी प्रारंभ शिक्षा तमिलनाडु में पूरी किया है और कॉमर्स से डिग्री लेने के बाद इन्होंने में न्यूयॉर्क जाकर बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल किया है। साल 2018 से इनके पिता ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम की जिम्मेदारी दिया था। 

यह भी पढ़े,,“अब कुछ नहीं बचा..” कप्तानी छिनने पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कह दी दिल तोड़ने वाली बात 

करोड़ों में है नेटवर्थ

Kaviya Maran
Kaviya Maran

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की सह मालिकन काव्या मारन (Kaviya Maran) बिजनेस में भी सक्रिय रहती है। अगर हम इनके नेट वर्थ की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काव्या मारन की नेटवर्थ 409 करोड़ रुपए है। काव्या मारन सन टीवी ग्रुप के ओटीटी प्लेटफार्म Sun Nxt की प्रमुख है। वहीं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के अतिरिक्त भी दुनियां की अन्य टी20 लीग में भी इनकी फ्रेंचाइजी है।

यह भी पढें: “कैच छोड़ना भारी पड़ा”, RCB से मुंह की खाने के बाद इस अंग्रेज खिलाड़ी पर बरसे शिखर धवन, विराट पर कही बड़ी बात

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...