Posted inक्रिकेट

काव्या मारन की किस्मत चमकी! जिस खिलाड़ी पर लगाए 13 करोड़, उसने 1 रन से दिलाई जीत

Kavya-Maran-Ki-Kismat-Chamki-Jis-Player-Per-Lgaye-13-Crore-Usne-1Run-Se-Dilayi-Jeet
kavya-maran-ki-kismat-chamki-jis-player-per-lgaye-13-crore-usne-1run-se-dilayi-jeet

Player: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने एक खिलाड़ी (Player) पर 13 करोड़ रूपये खर्च किए थे, अब इसी खिलाड़ी ने मंगलवार के ही दिन अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलकर सबका ध्यान खींच लिया। ऑक्शन के तुरंत बाद इस तरह का दमदार प्रदर्शन सामने आना किसी भी फ्रेंचाइज़ी मालिक के लिए सुकून देने वाला होता है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..

काव्या मारन ने इस Player पर लगाए 13 करोड़

Player
Player

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी (Player) की बात कर रहे है, वो इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन, जिन्हें मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ में खरीदा था। ऑक्शन के तुरंत बाद, मंगलवार को ही इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन ने राहत की सांस ली होगी।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी

एक रन से दिलाई जीत

आईपीएल मिनी ऑक्शन के तुरंत बाद खेले गए ILT20 लीग के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन (Player) ने अपनी टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स को सिर्फ 1 रन से जीत दिलाकर हीरो बन गए। यह मुकाबला आखिरी गेंद तक गया और दर्शकों की धड़कनें बढ़ा देने वाला रहा।

पहले राउंड में रहे अनसोल्ड

आपको बता दें, आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में लिविंगस्टोन (Player) पहले राउंड में अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन दूसरे राउंड में जब उनका नाम दोबारा आया तो काव्या मारन की टीम ने बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 13 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया। उस वक्त यह फैसला जोखिम भरा माना जा रहा था, लेकिन इस मैच ने दिखा दिया कि लिविंगस्टोन बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं और जरूरत पड़ने पर वह मैच का रुख बदल सकते है।

लिविंगस्टोन की यह पारी काव्या मारन के भरोसे पर खरी उतरती नजर आ रही है, अगर लिविंगस्टोन इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए आईपीएल 2026 में उतरेंगे तो वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते है।

यह भी पढ़ें: सरोजनी नगर के कपड़ों से भी सस्ते में बिके ये 4 खिलाड़ी, बड़े नाम होने के बावजूद फ्रेंचाइजियों ने नहीं डाली घास

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...