Keshav Maharaj : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक ऐसे खिलाड़ी की किस्मत अचानक पलटने वाली है, जिसे मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं खरीदा था। हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) की, जो अब लीग के बाकी मुकाबलों में एक टीम का हिस्सा बन सकते हैं। उनकी गेंदबाज़ी का अनुभव और हालिया फॉर्म को देखते हुए फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें स्क्वॉड में शामिल करने का मन बनाया है।
इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हसरंगा की जगह इस स्लॉट के लिए केशव महाराज (Keshav Maharaj) का नाम सबसे आगे है।
IPL 2025 में बदलेगी किस्मत
केशव महाराज (Keshav Maharaj) IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन अब उन्हें टूर्नामेंट के बीच में खेलने का मौका मिलने जा रहा है। उनकी काबिलियत और इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि वो टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
Keshav Maharaj के लिए खुला रास्ता
जानकारी के मुताबिक, वानिंदु हसरंगा ने IPL 2025 में उन्होंने अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए तीन मुकाबले खेले और कुल 6 विकेट चटकाए। उनकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है। ऐसे में फ्रेंचाइज़ी अब केशव महाराज (Keshav Maharaj) को शामिल करने पर विचार कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में फ्रेंचाइज़ी आधिकारिक तौर पर इस बदलाव का एलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो IPL 2025 के बाकी मुकाबलों में केशव महाराज (Keshav Maharaj) का जलवा देखने को मिल सकता है।
केशव महाराज की वजह से गेंदबाज़ी होगी ताकतवर
केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वो टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में अपनी सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में आईपीएल में उनकी एंट्री से राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाज़ी इकाई को मजबूती मिल सकती है।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इस सीज़न बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रही है। अगर केशव महाराज को मौका मिलता है, तो वो स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ी बना सकते हैं। दोनों की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।