Posted inक्रिकेट

खत्म हो गया है रवींद्र जडेजा का करियर, दिग्गज खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान

Khatam-Ho-Gaya-Hai-Ravindra-Jadeja-Ka-Career-Diggaj-Khiladi-Ne-Dia-Aisa-Bayan
khatam-ho-gaya-hai-ravindra-jadeja-ka-career-diggaj-khiladi-ne-dia-aisa-bayan

Ravindra Jadeja: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव की मांग तेज हो गई है। कई सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं, जिनमें अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी शामिल हैं। वनडे फॉर्मेट में उनके लगातार खराब प्रदर्शन के बीच अब एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उनके करियर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

Ravindra Jadeja को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

दरअसल, अंडर19 वर्ल्ड कप 2008 में विराट कोहली के साथ खेलने वाले श्रीवत्स गोस्वामी ने अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। पूर्व क्रिकेटर ने जडेजा के बारे में बोलते हुए कहा कि, ‘रवींद्र जडेजा पिछले कुछ सालों में भारत के लिए एक मजबूत खिलाड़ी रहे हैं और मैच विनर रहे हैं, लेकिन क्या आपको लगता है कि यह भारत में उनका आखिरी वनडे हो सकता है? हमें उनके चुपचाप जाने से पहले उनका जश्न मनाना चाहिए क्योंकि भारत अगला वनडे जून में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही खेलेगा.’

श्रीवत्स गोस्वामी के इस बयान के बाद जडेजा के वनडे करियर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लगातार गिरते प्रदर्शन के बीच चयनकर्ताओं के फैसले पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों को मौका देगा या अनुभवी जडेजा को एक और मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से पहली ODI सीरीज की हार का कारण हैं ये 5 खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बने मुसीबत

लगातार फ्लॉप हो रहे Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वनडे टीम में वापसी जरूर हुई, लेकिन वह इस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा सके। अब तक खेले गए सभी 6 मैचों में वह कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए, जिसके चलते अब टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं। साल 2024 से अब तक जडेजा ने 13 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 34.25 की औसत से सिर्फ 137 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 45.16 की औसत से 12 विकेट ही हासिल कर सके हैं।

अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका!

दूसरी ओर, अक्षर पटेल का वनडे रिकॉर्ड इस दौरान जडेजा (Ravindra Jadeja) से कहीं ज्यादा बेहतर रहा है। अक्षर लगातार गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान दे रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि जून में होने वाली अगली वनडे सीरीज के लिए टीम चयन के समय क्या टीम मैनेजमेंट एक बार फिर जडेजा पर भरोसा जताएगा या बदलाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: कितनी है हर्षित राणा की नेटवर्थ? 24 साल की उम्र में कहां-कहां से कर रहे हैं कमाई?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...