Posted inक्रिकेट

इस एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव का है 36 का आंकड़ा, KISS करने का लगा था आरोप

इस एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव का है 36 का आंकड़ा, Kiss करने का लगा था आरोप

मुंबई: बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए जितनी मेहनत करनी पड़ती हैं उससे कही ज्यादा मेहनत भोजपुरी इंडस्ट्री में करनी पड़ती है. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष  किए हैं. खेसारी लाल यादव अपने करियर के शुरूआती दिनों में लड़की बनकर कई गाने किए हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा था. हालांकि उन्होंने अपनी लाइफ कभी हार नहीं मानी वह मेहनत करते रहे. खेसारी लाल यादव की मेहनत रंग लाई आज वह भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए.

इस एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव का है 36 का आंकड़ा, Kiss करने का लगा था आरोप

जानकारी के मुताबिक खेसारी एक्टिंग में जितना माहिर हैं उसे कहीं ज्यादा गाने गाकर सुर्खियां बटोरते हैं. वहीं अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका विवादों से पुराना नाता है. खेसारी पर सिर्फ अभिनेता ही नहीं कई अभिनेत्रियों ने हमला बोला है.

इस एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव का है 36 का आंकड़ा, Kiss करने का लगा था आरोप

प्रियंका पंडित ने बिना मर्जी का किस करने का लगाया था आरोप

दरअसल खेसारी लाल यादव पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस का नाम प्रियंका पंडित है. प्रियंका पंडित भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने खेसारी लाल यादव पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने बिना मर्जी के उन्हें किस किया था और इसी के साथ प्रियंका ने उन्हें काफी बुरा-भला भी कहा था. वहीं प्रियंका पंडित का कहना था कि वह खेसारी लाल यादव के साथ एक गाने का शूट कर रही थीं और इस दौरान खेसारी लाल यादव ने उन्हें जबरदस्ती किस कर लिया.

इस एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव का है 36 का आंकड़ा, Kiss करने का लगा था आरोप

प्रियंका ने कहा सीन के बारे में किसी को नहीं था पता

प्रियंका पंडित का कहना था कि उन्हें निर्देशक और अभिनेता ने भी ऐसे किसी सीन के बारे में नहीं बताया था. इस बात को लेकर प्रियंका और खेसारी लाल यादव के बीच काफी बहस भी हुई. प्रियंका ने एक्टर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए कहा था- सुपरस्टार क्या हैं, मुझे फोन करके समझा रहे हैं.

इस एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव का है 36 का आंकड़ा, Kiss करने का लगा था आरोप

प्रियंका ने आगे कहा कि वो उन्हें ये समझा रहे हैं कि बेटा मेहनत करके आगे आओ। प्रियंका ने खेसारी लाल यादव पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि तुम मुझे 5 साल पहले यहां पर नहीं लाए थे, मैंने जो भी हासिल किया है अपने दम पर किया है. तुम्हारी तरह नहीं हूं, तुम क्या हो अगर मैंने ये बताना शुरू किया तो लोग तुम्हें वहीं पर आकर मारना शुरू कर देंगे’.

प्रियंका पंडित ने कहा- सबको पता लग जाएगा भैया कर्मकांडी हैं

इतना सब बोलने के बाद भी प्रियंका का मन नहीं भरा उन्होंने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘सबकी नजरों में तुम जो भैया बने फिर रहे हो, सबको तुम्हारे बारे में पता चल जाएगा. उन्हें नहीं पता उनके भैया कितने कर्मकांडी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा- आपको ये किसने हक दिया कि आप मुझे धमकी दो, आप मेरी नजरों में जीरो हैं.

इस एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव का है 36 का आंकड़ा, Kiss करने का लगा था आरोप

 

खेसारी लाल यादव पर नहीं इस एक्टर पर भी लगा चुकी हैं आरोप

जानकारी के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका पंडित ने किसी पर जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया है. प्रियंका खेसारी से पहले भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला उर्फ़ कल्लू पर भी एक फिल्म में जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया था. प्रियंका पंडित भोजपुरी सिनेमा की एक फेमस एक्ट्रेस हैं. वह भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हैं.

इस एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव का है 36 का आंकड़ा, Kiss करने का लगा था आरोप