वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उनका क्रिकेट के मैदान पर कहर जारी है. इसका एक बड़ा उदाहरण सीपीएल टूर्नामेंट में देखने को मिला. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी देख तो फैंस ही नहीं गेंदबाजों की रूह कांप गई. उन्होंने बीती रात खेले गए मुकाबले में 5 छक्के जड़े और उनकी दूरी देख आपके भी होश उड़ जाने वाले हैं. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के इन छक्कों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है.
पोलार्ड की बल्लेबाजी देख थर-थर कांपे गेंदबाज
दरअसल, CPL का 12वां लीग मैच सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच संपन्ना हुआ. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने सेंट किट्स उतरी और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए. वहीं ट्रिनबागो की टीम ने 17.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज की.
सेंट किट्स की ओर से कप्तान शेरफन रदरफोर्ड ने 38 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 62 रन तूफानी पारी खेली. जबकि दो और बल्लेबाजों ने भी इस स्कोर को हासिल करने में अपना योगदान दिया. 32 रन आंद्रे फ्लेचर ने बनाए. वहीं कोर्बिन बोस ने 30 रन रन की पारी खेली. लेकिन इस दौरान जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा वो कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) रहे. जिनकी बल्लेबाजी देख गेंदबाजों के भी हाथ-पांव फूल गए.
चर्चाओं में पोलार्ड के 4 छक्कों की दूरी
ट्रिनबागो की बात करें 179 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम की शुरुआत उम्मीद से ज्यादा खराब रही. लेकिन निकोलस पूरन संकटमोचन की भूमिका निभाने में कामयाब रहे. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 61 रन की धुंआधार पारी खेली. यहां से मैच का रूख बदल गया. उन्होंने लॉरेन टकर (36) के साथ टीम के लिए अच्छी साझेदारी की.
इसके बाद कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने एक ही ओवर में तूफान ला दिया. इस ओवर में उन्होंने चार छक्के ठोक दिए. उन्होंने इजहारउलहक नवीद के ओवर (पारी के 15वें ओवर में) में 5 गेंदों में 4 छक्के जड़े. इनमें से एक छक्का 101 मीटर, दूसरा 107 मीटर, तीसरा 102 मीटर जबकि चौथा 95 मीटर का था. उनकी इस पारी को देख हर खिलाड़ी के होश उड़ गए.
– 101 meter six.
– 107 meter six.
– 102 meter six.
– 95 meter six.Kieron Pollard smashed 4 sixes in a single over – The brute force. pic.twitter.com/A6qzsynC8l
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: एमएस धोनी के एक लड़की ने छूए पैर, तो माही ने भी अपने रिएक्शन से जीता सबका दिल