Posted inक्रिकेट

कितनी है 31 साल के श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ? कहां-कहां से कर रहे हैं कमाई? जानें लग्जरी लाइफस्टाइल

Kitni-Hai-31-Sal-Ke-Shreyas-Iyer-Ki-Networth-Kaha-Kaha-Se-Kar-Rhe-Kamai
kitni-hai-31-sal-ke-shreyas-iyer-ki-networth-kaha-kaha-se-kar-rhe-kamai

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है, टी20 स्क्वाड में उनकी की वापसी हो गई है। अय्यर न सिर्फ मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी कमाई और लग्ज़री लाइफस्टाइल भी अक्सर चर्चा में रहती है। 31 साल की उम्र में श्रेयस ने क्रिकेट के दम पर करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की कुल नेटवर्थ करीब 60 से 70 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है।

Shreyas Iyer की नेटवर्थ

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न सिर्फ मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी कमाई और लग्ज़री लाइफस्टाइल भी अक्सर चर्चा में रहती है। 31 साल की उम्र में श्रेयस ने क्रिकेट के दम पर करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की कुल नेटवर्थ करीब 60 से 70 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है।

यह भी पढ़ें: चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी, अब सुंदर पर लटकी तलवार

आईपीएल से कमाते है करोड़ों

स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कमाई का सबसे बड़ा जरिया इंडियन प्रीमियर लीग है। वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट रहा। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं। कुल मिलाकर आईपीएल से ही श्रेयस की कमाई 70 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है।

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से मिलती है मोटी रकम

इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से भी अच्छी-खासी मोटी रकम मिलती है। भारतीय टीम में शामिल रहने पर उन्हें सालाना रिटेनर और मैच फीस मिलती है। टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने पर मिलने वाली फीस उनकी सालाना इनकम को और मजबूत बनाती है। हालांकि बीच में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया था, लेकिन वापसी के बाद उनकी कमाई फिर से पटरी पर आ गई।

कई बड़े ब्रांड्स का है चेहरा

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कमाई में ब्रांड एंडोर्समेंट्स एक बड़ा स्रोत है। वह कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं, जिनमें boAt, Dream11, Gillette, Britannia और Manyavar जैसे नाम शामिल हैं। विज्ञापनों और प्रमोशनल डील्स से श्रेयस हर साल करीब 8 से 10 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिससे स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स और डिजिटल कोलैबोरेशन के जरिए भी उन्हें अतिरिक्त इनकम होती है।

श्रेयस अय्यर लक्जरी लाइफस्टाइल

श्रेयस अय्यर की लग्ज़री लाइफस्टाइल की बात करें तो वह मुंबई में एक बेहद शानदार लक्ज़री अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 11 से 12 करोड़ रुपये बताई जाती है। कारों के शौकीन श्रेयस के गैराज में लैम्बॉर्गिनी, मर्सिडीज बेंज G63 AMG, ऑडी और BMW जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: इन इंडियन क्रिकेटरों पर दर्ज हो चुका है क्रिमिनल केस, एक ने तो भाभी के साथ की मारपीट!

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...