Harshit Rana: भारतीय क्रिकेट में तेज़ी से उभरते नामों में शुमार तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दिल्ली से आने वाले इस तेज गेंदबाज़ ने कम उम्र में घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। महज 24 साल की उम्र में हर्षित न सिर्फ मैदान पर असरदार प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी वह कई युवा खिलाड़ियों से आगे निकल चुके हैं। इसी कड़ी में आइए जानते है हर्षित राणा की नेटवर्थ के बारे में विस्तार से….
Harshit Rana कुल नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़े अनुमानों के मुताबिक, भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा की मौजूदा नेटवर्थ करीब 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है। यह संपत्ति उनके क्रिकेट करियर से होने वाली आय, आईपीएल सैलरी, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और अन्य स्रोतों से बनी है। करियर के शुरुआती दौर में ही इतनी नेटवर्थ हासिल करना उनके तेजी से बढ़ते कद को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने बिना कोई गेंद फेंके ही दे दिए 8 रन
आईपीएल से होती है सबसे बड़ी कमाई
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की आय का सबसे बड़ा स्रोत इंडियन प्रीमियर लीग है। वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का अहम हिस्सा हैं। आईपीएल 2025 सीजन के लिए केकेआर ने उन्हें करीब 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इससे पहले भी आईपीएल के अलग-अलग सीजन में उनकी सैलरी में लगातार बढ़ोतरी होती रही है। आईपीएल ने ही हर्षित को आर्थिक मजबूती और पहचान दोनों दी।
बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस
आईपीएल के अलावा हर्षित राणा को बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (ग्रेड C) भी मिला है, जिसके तहत उन्हें सालाना लगभग 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने पर मिलने वाली मैच फीस भी उनकी कमाई में अहम योगदान देती है।
घरेलू क्रिकेट में हर्षित दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स से मिलने वाली फीस भी उनकी सालाना आय में जुड़ती है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अभिषेक और शुभमन का नहीं लिया नाम, इस क्रिकेटर को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर
