KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एकतरफा प्रदर्शन दिखाते हुए श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम की। मगर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पर्पल जर्सी वाली टीम ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया और अब वे पंजाब किंग्स के खेमे में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आगामी सीजन में डिफेंडिंग चैंपियंस की अगुवाई कौन करेगा।
कौन होगा KKR का कप्तान?
हाल ही में संपन्न हुए दो दिवसीय आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने धाकड़ हरफनमौला खिलाफ वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही कि आईपीएल 2025 में वे ही केकेआर की कमान संभालेंगे। मगर ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अय्यर के स्थान पर कोलकाता एक 36 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
यह अनुभवी खिलाड़ी संभालेगा कमान
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सीनियर पत्रकार ने दावा किया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है। आपको बता दें कि रहाणे को केकेआर ने पिछले सप्ताह जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। इतना ही नहीं रहाणे आईपीएल 2022 में भी कोलकाता के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, तब वे बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं पर पाए और 7 मैचों में मजह 133 रन बनाने में सफल हुए।
🚨 CAPTAIN AJINKYA RAHANE 🚨
Rahane emerged as the strong contender to lead KKR in IPL 2025. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/BSxQ3q1QHv
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2024
ऐसा रहा है करियर
अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल करियर में कोलकाता (KKR) के अलावा राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला है। इस दौरान उनके बल्ले से 185 मैचों में 30.14 की औसत से 4642 रन निकले, जिसमें 2 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित