इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) को लेकर हलचल तेज हो गई है। दुनिया की इस सबसे बड़ी और महंगी लीग का ऑक्शन बेहद करीब आ गया है, जहां खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की तरह पैसा बहाया जाता है। 26 नवंबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों को अपने रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की सूची आईपीएल की मैनेजिंग कमेटी को सौंपनी है।
इसी बीच कई बड़े खिलाड़ियों के ट्रेड होने और रिलीज़ होने की खबरें सामने आ रही हैं। फ़िलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से भी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि केकेआर आगामी ऑक्शन से पहले अपने तीन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है।
इन 3 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ करने जा रही है KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत है। मगर पिछले लगभग एक दशक से वे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस बार उन्होंने गौतम गंभीर को अपना मेंटॉर नियुक्त किया है, जिसके चलते केकेआर के खेमे में कई बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले पर्पल जर्सी वाली टीम शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन को रिलीज़ कर सकती है। इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया, जिसके चलते केकेआर 14 में से केवल 6 मुकाबले जीत सकी।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ट्रैविस हेड पर होगी पैसों की बारिश, 30 करोड़ रूपए की बोली लगाएगी सनराइज़र्स हैराबाद!
कुछ ऐसा रहा इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

शार्दुल ने आईपीएल 2023 में 11 मुकाबलों में 14.13 की औसत से केवल 113 रन बनाए। वहीं, इस दौरान उन्होंने 10.48 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए केवल 7 विकेट हासिल किए। दूसरी तरफ टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन को केकेआर के लिए पूरे सीजन खेल ही नहीं सके। साउदी ने पिछले सीजन केवल 2 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके, जबकि फर्ग्युसन ने 3 मैचों में 12.52 की बेहद महंगी इकॉनमी से रन लुटाते हुए सिर्फ 1 विकेट हासिल किया।
इन तीनों को खरीदने में केकेआर ने मोटा पैसा खर्च किया था। मगर इनका प्रदर्शन बेहद निराशानजक रहा, जिसके चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले इनका रिलीज़ होना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेगा ये खूंखार ओपनर, फाइनल के बाद अचानक लिया बड़ा फैसला, खुद किया ऐलान!