Posted inक्रिकेट

KKR का IPL 2026 से पहले मास्टरस्ट्रोक! 140kmph की रफ्तार वाला पेसर बनेगा मुस्ताफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट

Kkr का Ipl 2026 से पहले मास्टरस्ट्रोक! 140Kmph की रफ्तार वाला पेसर बनेगा मुस्ताफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट

KKR: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुए एक अहम फैसला लिया है। टीम ने बांग्लादेश के स्टार लेफ्ट-आर्म पेसर मुस्ताफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी अब उनकी जगह 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार रखने वाले युवा और आक्रामक पेसर को टीम में शामिल करने की तैयारी में जुटी है।

KKR ने मुस्ताफिजुर रहमान को लिया रिलीज

Kkr
Kkr

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। उनसे उम्मीद थी कि वह पावरप्ले और डेथ ओवर्स में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे। हालांकि, हाल के विवादों और बीसीसीआई के निर्देशों के बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। इसके बाद से ही यह चर्चा तेज हो गई कि फ्रेंचाइजी आखिर किस खिलाड़ी को उनका रिप्लेसमेंट बनाएगी।

यह भी पढ़ें: IPL पर बांग्लादेश सरकार ने लगाया सियासी ताला, फैसले से मचा क्रिकेट वर्ल्ड में बवाल

140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला खिलाड़ी बने रिप्लेसमेंट

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज़ कर दिया है। इसके बाद से ही फ्रेंचाइजी के संभावित रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डुआन जानसेन (Duan Jansen) का नाम सबसे आगे चल रहा है।

डुआन जानसेन अपनी 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार, उछाल और आक्रामक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज़ी करने की क्षमता भी रखते हैं, जिससे वह केकेआर के लिए एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। आईपीएल जैसे हाई-प्रेशर टूर्नामेंट में उनकी गति और ऑलराउंड स्किल्स टीम को अतिरिक्त संतुलन दे सकती हैं। हालांकि, फिलहाल केकेआर की ओर से किसी भी खिलाड़ी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इन खिलाड़ियों पर भी KKR की नजर

साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर डुआन जानसेन के अलावा केकेआर (KKR) की नज़र अन्य अनुभवी विदेशी तेज़ गेंदबाज़ों पर भी टिकी हुई है। जिसमें अफगानिस्तान के फज़लहक फारूकी, ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनडॉर्फ और स्पेंसर जॉनसन जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी गेंदबाज़ 140+ kmph की रफ्तार के साथ नई गेंद और डेथ ओवर्स में असरदार साबित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: इन 7 मर्दो पर अपनी जवानी लुटा चुकी हैं दीपिका पादुकोण, रणवीर संग आखिरी में लिए फेरे

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...