KKR: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी कुछ समय बाकी है। लेकिन इससे पहले ही इस टूर्नामेंट की चर्चा जोरो पर है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने एक खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। हालांकि किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। वहीं श्रेयस अय्यर के जाने के बाद केकेआर (KKR) को एक कप्तान की तलाश है। हालांकि पहले अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन का नाम सामने आ रहा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि केकेआर ने एक विस्फोटक बल्लेबाज को अपना कप्तान बना दिया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी-
ये बल्लेबाज बनाया गया KKR का कप्तान
![रहाणे - नरेन का पत्ता साफ! Kkr ने इस विष्फोटक बल्लेबाज को बनाया अपना कप्तान,150 के स्ट्राइक रेट से करता है पिटाई 2 Kkr](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/2_20250205_161149_0001.jpg)
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से ही कई खिलाड़ी केकेआर की कप्तानी के दावेदार माने जा रहे थे। मेगा नीलामी के तुरंत बाद खबरें आई थी कि विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में केकेआर (KKR) के कप्तान होंगे। हालांकि, कुछ दिन बात मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अजिंक्य रहाणे को केकेआर की कमान संभाल सकते है। इसके बाद खबर आई वेंकटेश अय्यर टीम के नए कप्तान बनेंगे।
अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो पांच गेंद में पांच छक्के जड़कर केकेआर को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में टीम के कप्तान होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह ही आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह टीम की अगुवाई करेंगे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवि शास्त्री ने जारी की टीम इंडिया के लिए चेतावनी, इस खूंखार खिलाड़ी के बिना आधी रह जाएगी ताकत
कुछ ऐसे है आंकड़े
![रहाणे - नरेन का पत्ता साफ! Kkr ने इस विष्फोटक बल्लेबाज को बनाया अपना कप्तान,150 के स्ट्राइक रेट से करता है पिटाई 3 Kkr](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1_20250205_161149_0000.jpg)
रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अभी तक 46 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 की औसत से 893 रन बनाए हैं। जिसमें चार अर्धशतक बनाए हैं। आईपीएल में रिंकू का स्ट्राइक-रेट 143 से ज्यादा है इसके अलावा वे केकेआर (KKR) के लिए छह साल खेल चुके हैं, इसलिए केकेआर के पास उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देने के लिए और भी कारण हैं।
आईपीएल 2025 के लिए KKR का स्क्वाड
![रहाणे - नरेन का पत्ता साफ! Kkr ने इस विष्फोटक बल्लेबाज को बनाया अपना कप्तान,150 के स्ट्राइक रेट से करता है पिटाई 4 Kkr](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/4_20250205_161150_0003.jpg)
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक