KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। इस बार टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संतुलन दिख रहा है, जिससे KKR खिताब की प्रबल दावेदार बन सकती है। कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए सही प्लेइंग XI चुनना अहम रहेगा, ताकि हर विभाग में मजबूती बनी रहे। आइए नजर डालते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI पर, जो इस सीजन में धमाल मचा सकती है…..
ओपनिंग जोड़ी: डी कॉक और नरेन देंगे तेज शुरुआत
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सलामी जोड़ी में अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और विस्फोटक ऑलराउंडर सुनील नरेन नजर आ सकते हैं। डी कॉक जहां आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, वहीं नरेन पावरप्ले में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखते हैं।
यह भी पढ़ें-दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान! केएल राहुल (उपकप्तान), फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल…..
KKR के मध्यक्रम में अनुभव और युवा शक्ति का जबरदस्त संतुलन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मध्यक्रम इस बार काफी मजबूत नजर आ रहा है। वेंकटेश अय्यर नंबर तीन पर टीम को स्थिरता देंगे, जबकि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपनी क्लासिकल बैटिंग से जरूरी एंकरिंग का काम कर सकते हैं।
मनीष पांडे भी अनुभव और टिकाऊ बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश कर सकते हैं। रिंकू सिंह, जो पिछले कुछ सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए फिनिशर की भूमिका में उभरे हैं, इस बार भी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
ऑलराउंडर और फिनिशर: रसेल पर रहेंगी सबकी निगाहें
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सबसे बड़े एक्स-फैक्टर आंद्रे रसेल होंगे, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेट लेने की क्षमता से मैच का रुख बदल सकते हैं। उनके अलावा हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा भी अपनी तेज गेंदबाजी से टीम को मजबूती देंगे।
गेंदबाजी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का अटैक काफी खतरनाक हो सकता है। तेज गेंदबाजी की कमान एनरिक नॉर्टजे संभाल सकते हैं, जिनकी गति बल्लेबाजों को परेशान करेगी। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती अपनी घातक गेंदबाजी से टीम को विकेट दिलाने का काम करेंगे।
KKR की संभावित प्लेइंग XI:
क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा।
इंपैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे के लिए मयंक मार्कंडेय।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में खेल रहे इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, रातों-रात IPL 2025 की इस टीम में हुए शामिल