IPL Auction 2022: लगता है पिछले सीज़न की बेहतरीन बल्लेबाज़ी का इनाम नितीश रना को मिल गया है. साल 2021 की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा को फिर से अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाने पीछे ना हटते हुए 8 गुना की कीमत में इस बल्लेबाज़ को टीम में वापस शामिल किया है.
Welcome back @NitishRana_27 😉
Happy to have him back in purple and gold @KKRiders?#TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/3hZdCO2s20— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
नीतीश को हासिल करने के लिए मुंबई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ केकेआर को भिड़ना पड़ा लेकिन टीम ने प्लेयर को दोबारा शामिल करके की चैन की सांस की.
बल्लेबाज़ी के साथ करते है स्पिन गेंदबाजी
अगर हम बल्लेबाजी की बात करे तो रना ने पिछले साल 17 मैच में शानदार 120 से भी ज्यादा स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाये थे. इसके आलवा उन्होंने आज तक आईपीएल में 7 विकेट भी अपने नाम किये है. साल 2021 का सीजन उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ सीजन रहा है. टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम रही थी और उम्मीद है की इस साल वो अपनी भूमिका को और बेहतर तरीके से निभाएंगे.
आईपीएल करियर कैसा रहा?
नीतीश राणा अनुभवी बल्लेबाज हैं और वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा वो कभी कभी आपको मैच में फिनिशर की भूमिका में देखने को मिल जाते है. KKR को फाइनल में पहुँचाने से पहले यह खिलाडी मुंबई इंडियन की टीम के लिए ही खेल चूका है. आज तक खेले गये 77 मैच में नीतीश 28.43 की औसत से 1820 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 13 अर्धशतक निकले हैं. एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन रहा है. इसके अलावा उन्हें बेहतरीन फ़ील्डिंग के लिए भी जाना जाता है.