Rohit Sharma

IPL 2022 का दूसरा हफ्ता भी काफी रोमांचक नजर आ रहा है। इस साल के सीजन में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब चल रही है। जहां टीम के कप्तान Rohit Sharma का हर प्लान फ्लॉप साबित हो रहा है। बीते दिन आईपीएल के 14वें मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस को केकेआर (KKRvsMI) के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार मिली है। हालांकि ये मुकाबला मुंबई टीम के पक्ष में दिख रहा था, लेकिन टीम के गेंदबाज को इस हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि Rohit Sharma अगले मैच की प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को शायद ही मौका देंगे।

Rohit Sharma की नजरों में खटका ये गेंदबाज

Rohit Sharma

दरअसल आईपीएल का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नवी मुंबई के डी पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी हार अपने नाम की, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सभी फैंस का दिल टूट गया है। बता दें एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम मैच में अपनी जीत बना सकती है, लेकिन टीम के एक गेंदबाज ने इस मैच को केकेआर की झोली में डाल दिया। जिसके बाद ये गेंदबाज रोहित शर्मा का सबसे बड़ा विलेन बन गया है।

Daniel Sams

बता दें ये कोई और नहीं बल्कि डेनियल सैम्स ही है, जिन्होंने मैच के एक ही ओवर में पूरा पासा पलट कर रख दिया। दरअसल मैच के 16वें ओवर में रोहित शर्मा ने डेनियल सैम्स के हाथों में गेंद थमा कर अपने करियर की सबसे बड़ी गलती कर दी। सैम्स के इस ओवर ने टीम की जीत को हार में तब्दील कर दिया।

इस मैच में पैट कमिंस (Pat Cammins) ने विस्फोटक बल्लेबाजी का अद्भुत नजारा पेश करते हुए डेनियल सैम्स ने 16वें ओवर 35 रन बटोर डाले। जिसके बाद उनकी बदौलत केकेआर को इस मैच में जीत हासिल हुई।

सीजन 15 में डेनियल सैम्स का शर्मनाक रिकॉर्ड

Rohit Sharma

बता दें मुंबई इंडियंस के गेंदबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) के नाम आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। यानी कि सैम्स आईपीएल में सबसे ज्यादा मार खाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने ओवर में चार छक्के और 2 चौकों खा कर 35 रन लुटाए। इसी के साथ वो आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।