KKR vs RCB:आईपीएल के 16वे सीजन में बुधवार की शाम आरसीबी और कोलकाता की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में विराट कोहली एक बार फिर से कप्तानी करते नजर आ रहे थे। कोलकाता की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और उसके सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने शानदार शुरुआत देते हुए कोलकाता के बड़े स्कोर की नींव रखी। आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता ने 200 रन बनाए। दूसरी पारी में कोलकाता के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को सिर्फ़ 179 रनों पर रोक दिया और विराट का शानदार अर्धशतक भी उनकी टीम के काम नहीं आया। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद कोलकाता के खिलाड़ियों ने मैदान पर ही खूब जश्न मनाया।
कोलकाता ने दर्ज की सीजन में अपनी तीसरी जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास साबित नहीं हो रहा है। शुरुआती 7 मुकाबलों में इस टीम ने सिर्फ दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी लेकिन आरसीबी के खिलाफ जीत मिलते ही कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीद है अभी कायम है। 21 रनों की जीत में कोलकाता के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अहम योगदान दिया जिन्होंने शानदार 3 विकेट लिए और इसी वजह से जैसे ही केकेआर(KKR) की टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की तब सभी लोग मैदान पर ही जश्न मनाने लगे। अपनी टीम का समर्थन करने आई जूही चावला भी इस मुकाबले में मिली जीत से बहुत खुश नजर आई और वह साथी खिलाड़ियों की भी प्रशंसा करती नजर आई।
जूही चावला पहुंची थी मैदान में अपनी टीम का समर्थन करने
कोलकाता नाइट राइडर्स की सह मालकिन जूही चावला इस मुकाबले में अपनी टीम का सपोर्ट करने के लिए पहुंची हुई थी। 8 मुकाबले में कोलकाता की टीम की यह तीसरी जीत है और जीत के साथ उन्होंने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। कोलकाता (KKR)की टीम अब मुंबई इंडियंस से ऊपर सातवें स्थान पर आ गई है और इस जीत की उन्हें कितनी ज्यादा जरूरत थी यह उनके सेलिब्रेशन को देखकर पता चल रहा था क्योंकि मैदान पर ही कप्तान नितीश राणा अपने साथी खिलाड़ियों के गले लगते नजर आए। वही रसेल ने भी इस जीत का जश्न बहुत शानदार तरीके से मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
Back to winning ways, the @KKRiders 💜@RCBTweets came close to the target but it's #KKR who clinch a 21-run win in Bengaluru 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/o8MipjFKT1 #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/VIUY9EzXMA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
इसे भी पढ़ें:- ‘जिया हो बिहार के लाला’ मुकेश कुमार ने बैक टू बैक फेंकी यॉर्कर, आखिरी ओवर में हैदराबाद के हाथों से छिन ली जीती हुई बाजी