6,6,6,4,4,4,4..... 30 वर्षीय बल्लेबाज ने ईडन गार्डन्स में मचाया कोहराम, 206.89 की स्ट्राइक से कूट डाले 60 रन

KKR vs SRH: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला आज गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने छह विकेट खोकर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान एक बल्लेबाज ने 206.89 के स्ट्राइक रेट से विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान में कोहराम मचा दिया। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

ईडन गार्डन में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम

Kkr Vs Srh
Kkr Vs Srh

दरअसल हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर है। ईडन गार्डन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर (KKR vs SRH) की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। लेकिन फिर वेंकटेश अय्यर ने अपने बल्ले से तूफान मचाया और हैदराबाद के गेंदबाजों जमकर क्लास लगा दी।

यह भी पढ़ें: CSK की खराब हालत का जिम्मेदार है यह एकमात्र खिलाड़ी, मैच से पहले ही विपक्षी टीम से कर लेता है सौदा!

206.89 के स्ट्राइक रेट से कूट रन

Kkr Vs Srh
Kkr Vs Srh

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर (KKR vs SRH) की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने अपने दो विकेट 16 रनों पर ही खो दिए थे। क्विंटन डीकॉक 1 और सुनील नरेन 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने टीम को संभाला और फिर बाकी की कसर अय्यर ने पूरी कर दी।

पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर ने आते ही ताबड़तोड़ रन बनाए। अय्यर ने 29 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। 25 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.89 का था।

रिंकू सिंह ने उनका बखूबी साथ दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 17 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 91 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। अय्यर आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ईशान किशन! सामने आई चौंकाने वाली वजह