KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 15वां मुकाबला आज गुरुवार को गत चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला गया। जिसे केकेआर ने 80 रन से जीत लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रनों पर ही सिमट गई।
कोलकाता के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) की शुरुआत बेहद खराब हुई। पावरप्ले में टीम को दो बड़े झटके लगे और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में चलते बने। पैट कमिंस ने क्विंटन डिकॉक (1) को जीशान अंसारी के हाथों कैच कराया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने सुनील नरेन (7) को अपना शिकार बनाया। हालांकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अंगकृष रघुवंशी के साथ 81 रनों की शानदार साझेदारी की।
रहाणे 27 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रघवंशी ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर संकटमोचक बनकर आए। उन्होंने महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया। वहीं, रिंकू सिंह 32 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि आंद्रे रसेल एक रन बनाकर रनआउट हो गए। हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कामिंदु मेंडिस ने एक-एक विकेट झटका।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4….. 30 वर्षीय बल्लेबाज ने ईडन गार्डन्स में मचाया कोहराम, 206.89 की स्ट्राइक से कूट डाले 60 रन
केकेआर के सामने SRH के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिए गए 201 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब हुई। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा से तूफानी पारी की उम्मीद थी। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। हेड ने वैभव अरोड़ा की पहली ही गेंद पर बाउंड्री मार कोलकाता को डराया लेकिन अगली ही गेंद पर वह हर्षित राणा के शिकार बन गए। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर राणा ने अभिषेक को भी पवेलियन भेज दिया। वह 2 रन ही बना सके।
इस मैच में केकेआर के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर हैदराबाद के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक मैदान में टिकने नहीं दिया। वैभव अरोड़ा ने ईशान किशन को अपना शिकार बनाया ईशान महज 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद नितीश रेड्डी (19), कमिंडु मेंडिस (27) और हेनरिच क्लासेन (33) ने छोटी पारियां खेली, लेकिन यह काफी नहीं थी। इसके अलावा अनिकेत वर्मा (6) और कप्तान पैट कमिंस (14) ने भी निराश किया। 120 रन के स्कोर पर एसआरएच ऑलआउट हुई। केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल को दो सफलताएं मिली। हर्षित राणा और सुनील नरेन के खाते में एक-एक विकेट आया।
यह भी पढ़ें: CSK की खराब हालत का जिम्मेदार है यह एकमात्र खिलाड़ी, मैच से पहले ही विपक्षी टीम से कर लेता है सौदा!