Kkr Wants To Make Rahul Dravid A Mentor
Rahul Dravid

Rahul Dravid: लगातार दो सीजन में खराब प्रदर्शन दिखाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त वापसी करते हुए ख़िताब अपने नाम किया। केकेआर की इस सफलता का श्रेय गौतम गंभीर को दिया गया, जिन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले बतौर मेंटॉर फ्रेंचाइजी ज्वाइन की थी। इससे पहले कप्तान के रूप में भी गंभीर ने कोलकाता को 2 बार आईपीएल चैंपियन बनाया। मगर अब जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने का जा रहे हैं, तो केकेआर को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश है।

KKR में शामिल होंगे Rahul Dravid!

Rahul Dravid
Rahul Dravid

दरअसल, टीम इंडिया में कार्यकाल खत्म होने के बाद अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कई आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया है। न्यूज़ 18 ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इसमें सबसे बड़ी दावेदार कोलकाता नाइट राइडर्स है, जो गौतम गंभीर का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है। बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने राहुल को भारी-भरकम सैलरी की भी पेशकश की है, जो उन्हें टीम इंडिया में मिल रही 12 करोड़ की सालाना सैलरी से भी अधिक है।

यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा ने किया ऐसा कारनामा, गुरू युवराज सिंह को भी पछाड़ा, टी20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास

ऐसा रहा द्रविड़ का कार्यकाल

Rahul Dravid
Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने 4 बड़े टूर्नामेंट खेले। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप के फाइनल में रोहित की सेना को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी मेजबान भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी।

मगर पिछले महीने आखिरकार भारत ने रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यक्राल भी खत्म हो गया और उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वे अब ‘बरोजगार’ हैं।

यह भी पढ़ें : ‘तुम मेरी दुनिया मेरी जान हो…’ मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद भी कम नहीं हो रहा हसीन जहां का प्यार, कर दिया ऐसा पोस्ट 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...