KKR: आईपीएल 2025 के आगाज में अब महज पांच दिन बाकी है। इस मेगा लीग से हिस्सा लेने के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी कमर कस ली है। 22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। केकेआर (KKR) की टीम एक बार फिर खिताब जीतने की मनसा से उतरेगी।
जिसके लिए उसने पूरी तैयारी कर ली है। आईपीएल के नए सीजन के शुरू होने के ठीक पहले केकेआर के खेमे में एक खूंखार गेंदबाज की एंट्री हो गई है।
KKR में शामिल हुआ ये खूंखार खिलाड़ी

दरअसल केकेआर की टीम में भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 मैच खेल चुके लेफ्टी पेसर चेतन सकारिया की एंट्री हो गई है। आपको बता दें, पिछले साल हुई नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीद था। लेकिन इस साल आईपीएल शुरू होने से चंद दिन पहले ही उनकी किस्मत चमक गई है और वह केकेआर (KKR) के साथ एक बार फिर से जुड़ गए हैं।
अब जबकि केकेआर इसी महीने की 22 को आरसीबी के साथ पहला मैच खेलने जा रहा है, उससे चंद दिन पहले साकरिया का टीम के साथ जुड़ना बताता है कि वह केकेआर की प्लानिंग में शामिल हो गए हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वे वापसी में कैसा प्रदर्शन करते है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान! बताया किस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला
पहले भी थे KKR का हिस्सा

लेफ्टी पेसर चेतन सकारिया पिछले साल भी केकेआर (KKR) टीम का हिसा थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे। इसके बाद मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज कर दिया था। और जब वह नीलामी में गए, तो फिर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें रुचि नहीं दिखाई। सकारिया ने अभी तक मेगा इवेंट में खेले 19 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सकारिया वापसी के ट्रायल पर हैं। उनकी कलाई में चोट लग गई थी।
यह भी पढ़ें: 43 की उम्र में गरमाया युवराज सिंह का खून, उंगली दिखाकर कैरेबियाई खिलाड़ी का मुंह किया बंद, सामने आया VIDEO