IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जितनी शानदार तरीके से इस टूर्नामेंट में उतरने का काम किया था, अब यह टीम धीरे-धीरे प्लेऑफ से उतनी ही दूर जा रही है. हालांकि, अभी भी उम्मीदें पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. 26 अप्रैल को इस टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ रोचक मुकाबला खेलना है.
मगर इससे पहले अब टीम ने एक बहुत बड़ी चाल चलते हुए एक ऐसे मिस्ट्री बॉलर की एंट्री टीम में करवाई है, जो अपनी गेंदबाजी रफ्तार से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज को पवेलियन भेजने का काम कर सकते हैं. अचानक इस खिलाड़ी के आने से टीम (IPL 2025) में खुशी के लहर है और टीम का गेंदबाजी विभाग काफी अब मजबूत नजर आ रहा है.
IPL 2025 के बीच केकेआर ने चली नई चाल
पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक तगड़ा प्लान बनाया है, जहां तेज गेंदबाज उमरान मलिक की टीम में एंट्री हो चुकी है. दरअसल चोट के कारण ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए इस सीजन (IPL 2025) एक भी मैच नहीं खेल पाए, जिनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया गया.
मौजूदा समय में उमरान मलिक की जगह चेतन सकरिया तेज गेंदबाज की भूमिका में टीम में शामिल है लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. 75 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ उतरने वाले उमरान मलिक पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर बहुत बड़ा दाव खेला.
अपने रफ्तार से बल्लेबाजों को करेंगे ध्वस्त
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए उमरान मलिक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़ तो गए हैं, लेकिन उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है, क्योंकि टीम ने पहले ही एक खिलाड़ी को शामिल कर लिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उमरान मलिक को स्क्वाड में टीम रखती है या फिर बिना कोई बदलाव किए पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. रिहैबिलिटेशन और क्रिकेट में वापसी के लिए अब उमरान मलिक प्रोग्राम से जुड़ रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके रिप्लेसमेंट के रूप में जो चेतन मौजूद है, उनके रहने से उमरान मलिक किस प्रकार टीम में अपनी जगह बना पाते हैं.
काफी संघर्ष कर रही केकेआर की टीम
आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल डेब्यु करने वाले उमरान मलिक ने अपने डेब्यू मैच में 150 की स्पीड से गेंद फेंक कर सुर्खियां बटोरने का काम किया था. फिर अगले सीजन 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला.
आपको बता दे इस खिलाड़ी ने अभी तक 8 टी-20 मैचो में 10.48 की इकोनॉमी से 11 विकेट हासिल किए हैं. अभी तक उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आठ मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से केवल तीन ही मैचो में टीम को जीत मिली है. अगले मुकाबले में अगर यह टीम हारी तो प्लेऑफ की उम्मीद को जोरदार झटका लग सकता है.