Kl Rahul And Sanju Samson Dropped From Champions Trophy! Names Of These 2 Wicketkeepers Finalised

Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए टीम कैसी हो इस पर चयनकर्ता काफी विचार-विमर्श कर रहे है। टीम का ऐलान 18 या 19 जनवरी को हो सकता है। उससे पहले टीम को लेकर कयासों का दौर जारी है। कभी किसी खिलाड़ी के बाहर होने की खबर आती है तो कभी किसी और की। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। लेकिन इस से पहले बीसीसीआई की लिस्ट में दो विकेटकीपर के नाम टॉप पर बने हुए हैं।

ODI के लिए संजू नहीं है पहली पसंद

Champions Trophy

बीसीसीआई ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को चुना गया है। हालांकि संजू को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में नहीं लेने की भी खबरें है। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया की संजू सैमसन का चयन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में नहीं होगा। सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए नजरअंदाज किया जा सकता है। सैमसन ने आखिरी एकदिवसीय मैच दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

केएल राहुल पर भी नहीं बनी है सहमती

Champions Trophy

टीम इंडिया के संकटमोचक कहे जाने वाले केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिलेगा। इसके चलते दूसरे विकेटकीपर की भूमिका को लेकर चर्चा तेज हो गई है। खास तौर पर जब, खबर है कि केएल राहुल को अब वनडे में विकेटकीपर के तौर पर नहीं देखा जा रहा है। राहुल ने वनडे विश्व कप में विकेटकीपिंग कर टीम को संतुलन दिया था। लेकिन अब वह सफेद गेंद की क्रिकेट में कीपिंग नहीं करेंगे।

ऋषभ पंत की चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की

Champions Trophy

ऋषभ पंत को पहली पसंद के विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में पहले विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का नाम लगभग तय है। हालांकि बैकअप के लिए ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और ईशान किशन के बीच कड़ी टक्कर है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ को आराम दिया गया है। इससे साफ है की चयनकर्ता पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार कर रही है। वहीं उनके बैकअप के तौर पर जुरेल को गंभीरता से देख रहे हैं।

ऋषभ के साथ जुरेल भी होंगे बैकअप में

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ध्रुव जुरेल का नाम भी सामने आ रहा है। जुरेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था और चयन समिति उनकी प्रतिभा से प्रभावित है। ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। वहीं ध्रुव जुरेल ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। जुरेल के चयन से पता चलता है कि चयन समिति उन्हें भारत की सफेद गेंद की योजनाओं में देख रही है।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : हर्षित को डेब्यू, शमी को मिली एंट्री, 3 स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए तय हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI