Kl Rahul And Sarfaraz Were Dropped, Rishabh Pant Got A Place, 15-Member Team Finalized
KL Rahul and Sarfaraz were dropped, Rishabh Pant got a place, 15-member team finalized

Rishabh Pant: टीम इंडिया का अगला द्विपक्षीय असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ है। दोनों देशों के बीच भारतीय सरजमीं पर 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रोहित एंड कम्पनी को इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल टेस्ट श्रृंखलाएं खेलनी हैं। ऐसे में वे बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में खुद की जगह मजबूत करना चाहेंगे। यही वजह है कि इस आगामी सीरीज में भारत अपने बेस्ट खिलाड़ियों को मैदान पर उतरना चाहेगा।

Rishabh Pant की होगी वापसी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खेल के मैदान पर वापसी कर ली है। वे भारत के लिए एक बार फिर से टी20 और वनडे खेलने शुरू कर चुके हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना लगभग तय है। दिलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ऋषभ (Rishabh Pant) से साबित कर दिया है कि वे टेस्ट क्रिकेट में वपसी के लिए तैयार हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस करने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दलीफ ट्रॉफी में फ्लॉप हुए केएल राहुल ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खलेंगे अपना आखिरी विदाई मैच

इन दिग्गजों की हुई छुट्टी

Team India Test
Team India Test

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पास लगभग डेढ़ महीने का ब्रेक है। ऐसे में लगभग सभी सीनियर खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। माना जा रहा है कि यहाँ अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले प्लेयर्स को बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जाएगा, जबकि फ्लॉप खिलाड़ियों को नजर अंदाज किया जा सकता है। यही वजह है कि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान की जगह खतरे में नजर आ रही है। उनके स्थान अन्य युवाओं को मौका दिया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, मुशीर खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें : स्कूल टीचर के बेटे ने काटा गदर, शमी-बुमराह-सिराज के तोड़े रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी गेंदों में चटकाए 7 विकेट