KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही हैं। जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जमकर चमके है। उन्होंने 77 रनों की शानदार पारी खेली है। इन सब के बीच केएल राहुल (KL Rahul) की किस्मत आईपीएल 2025 के लिए भी चमक गई है। आपको बता दें, विकेटकीपर बल्लेबाज को 29.5 करोड़ में खरीद लिया गया है। तो आइए जानते है राहुल आखिर किस टीम का हिस्सा बने है।
29.5 करोड़ के बिके KL Rahul
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन आज सऊदी अरब के शहर जेद्दा में किया गया है। इस मेगा ऑक्शन से पहले जियो सिनेमा ने एक मॉक ऑक्शन का आयोजन किया था। जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) जमके मालामाल हुए हैं। आपको बता दें, जियो सिनेमा के इस मॉक ऑक्शन में केएल राहुल 29.5 करोड़ में बिके हैं।
इस टीम का हिस्सा बने KL Rahul
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में आरसीबी ने केएल राहुल (KL Rahul) पर 29.5 करोड़ की बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इससे पहले लखनऊ की ओर से खेलते नजर आए थे। लेकिन इस बार लखनऊ की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। जिसकी वजह से केएल राहुल इस बार ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि इस बार मेगा ऑक्शन में आरसीबी की निगाहें केएल राहुल पर टिकी हुई हैं।
पहले भी रह चुके है इस टीम का हिस्सा
सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है। जिसके बाद टीम अपने खेमे में एक सलामी बल्लेबाज की खोज में है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक के संन्यास लेने के बाद उसे एक धाकड़ विकेटकीपर की भी जरूरत है, ऐसे में राहुल आरसीबी में शामिल होकर सलामी बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं। आपको बता दें, केएल राहुल (KL Rahul) आरसीबी के लिए पहले भी खेल चुके हैं।