Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा टीम का उप कप्तान, सामने आई बड़ी अपडेट

रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा टीम का उप कप्तान, सामने आई बड़ी अपडेट

बीसीसीआई ने 8 दिसंबर बुधवार की देर शाम रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी सौंप दी है. अब अगले साल जनवरी महीने में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं, टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

केएल राहुल बन सकते हैं उप कप्तान

रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा टीम का उप कप्तान, सामने आई बड़ी अपडेट
इनसाइड स्पोर्ट्स में छपी एक खबर के मुताबिक रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही साउथ अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल को टी 20 और वनडे टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि-

भारतीय टीम के लिए बतौर उप कप्तान केएल राहुल सबसे पहली पसंद हैं. केएल राहुल पिछले कुछ सालों से काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. अभी उनके पास कम से कम 6 से 7 साल तक की क्रिकेट बची हुई है. वहीं, टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के मौजूद रहते हुए उन्हें काफी कुछ सिखने को मिलेगा.

एक नजर केएल राहुल के क्रिकेट करियर पर

रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा टीम का उप कप्तान, सामने आई बड़ी अपडेट
केएल राहुल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी. राहुल को जब भी खेलने का मौका मिला उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया. राहुल ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अब तक कुल 134 खेले हैं. जिसमें उन्होंने 77.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 5661 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन रहा है. वहीं, राहुल ने अब तक कुल 13 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.