KL Rahul: अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का शामिल किया। इसके साथ ही लम्बे समय से चोटिल चल रहे। जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वनडे स्क्वाड में वापसी हुई है। बुमराह तो हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज भी खेलकर आए हैं और अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं।
हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस पर स्थिति संदिग्ध बनी हुई है। एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौरान ताजा चोट लगी। अजीत अगरकर ने बताया कि राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और एशिया कप तक ठीक होने के आसार हैं। मगर इसी बीच केएल राहुल अपनी एक पुरानी पारी के लिए चर्चाओं में आ गए हैं। आइये आपको बताते हैं राहुल ने कब, कहां और किसके खिलाफ धमाका किया था?
अंग्रेजों के खिलाफ दिखाया था रौद्र रूप

2018 में इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल (KL Rahul) ने अंग्रेजों की उन्ही के घर में घुसकर कुटाई की थी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 3 – 1 से पिछड़ रहा था। ऐसे में सम्मान की लड़ाई लड़ने भारतीय टीम पांचवा टेस्ट खेलने मैदान पर उतरी। इस मैच में भी मेहमान टीम की हार करीब नजर आ रही थी, लेकिन केएल ने अपनी बेहतरीन शतकीय पारी से अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए।
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 332 रन बनाकर आउट हो गई। उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज डट के खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 6 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। फिर भी रविंद्र जडेजा (86) और हनुमा विहारी (56) की पारियों की बदौलत भारत ने पहली इनिंग में 292 रन बनाए। अंग्रेजों ने अपनी पहली पारी की गलतियों से सीखा और दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। अब भारत को जीतने के लिए 464 रन का बड़ा लक्ष्य मिला। इंग्लैंड को जीत नजर आने लगी थी, लेकिन उन्हें क्या पता था, उनके और जीत के बीच केएल खड़े हो जाएंगे।
इंग्लैंड के गेंदबाजों का उतारा भूत

केएल राहुल (KL Rahul) ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआती की, लेकिन धवन तीसरे ही ओवर में चलते बने। इसके बाद मैदान पर उतरे चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। महज 2 रन के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर चुके हैं। मगर इस मुश्किल स्थिति में अजिंक्य रहाणे ने राहुल का साथ दिया और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
हालांकि, रहाणे भी 37 रन बनाकर आउट हो गए। मगर दूसरी तरफ राहुल ने मोर्चा संभाल कर रखा। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम करन, बेन स्टोक्स, जो भी गेंदबाज सामने आता राहुल उसकी जमकर खबर लेते। रहाणे के बाद ऋषभ पंत (114) ने केएल राहुल का साथ निभाया और शतकीय पारी खेली। मगर फिर भी वे भारत को हार को नहीं टाल सके और पूरी टीम 345 रन बनाकर ढेर हो गई। 31 साल के केएल राहुल ने मुश्किल हालातों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 149 रन की शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले बाबर आज़म की तैयारियों की खुली पोल, अफगानिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए ढेर