Kl-Rahul-Eager-To-Bat-In-Ind-Ban-Match-3Rd-Day-Test
KL Rahul

KL Rahul: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की पकड़ मजबूत नजर आ रही है। उन्होंने बांग्लादेशी टीम को अंतिम पारी में 515 रन का विशाल टारगेट दिया है। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस केएल के मजे ले रहे हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

KL Rahul का हुआ पोपट

Kl Rahul
Kl Rahul

मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भारत की दूसरी पारी को 81/3 रन से आगे बढ़ाया। दोनों ने अपना – अपना शतक पूरा किया और उनके बीच 167 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। मगर इसी दौरान ऋषभ ने एक शॉट हवा में काफी ऊँचा खेला, जिस पर आसान सा कैच पकड़ा जा सकता था, लेकिन बांग्लादेशी फील्डर ने इसे ड्रॉप कर दिया। इस गलती से ना सिर्फ बांग्लादेशी टीम बल्कि भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का भी पोपट हो गया।

यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल

बल्लेबाजी के लिए बेताब थे KL Rahul

Kl Rahul
Kl Rahul

यह वाकिए भारत की दूसरी पारी के 49वें ओवर के दौरान की है। शाकिब अल हसन के खिलाफ ऋषभ पंत ने स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सही से कनेक्ट नहीं हो पाया। मिडविकेट पर तैनात नजमुल हुसैन शांतो के लिए यह कैच पकड़ने का आसान सा मौका था, लेकिन उन्होंने इसे ड्रॉप कर दिया।

इसी दौरान भारतीय डगआउट में बैठे केएल राहुल (KL Rahul) बैटिंग के लिए मैदान पर उतरने लगे थे। उन्हें ऋषभ पंत के आउट होने पर पूरा भरोसा था। मगर कैच छूटने के बाद वह फिर से बैठ गए। इस वाकिए का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मजबूत स्थिति में भारत

Rishabh And Gill
Rishabh And Gill

भारत टॉस हारने के बाजवूद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की शानदार पारियों की बदौलत पहली इनिंग में 376 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। वहीं, इसके जवाब में बांग्लादेश महज 149 रन पर सिमट गया। भारत की शानदार बल्लेबाजी दूसरी इनिंग में भी जारी रही और उन्होंने 287/4 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इस तरह मेहमान टीम के सामने मुकाबले जीतने के लिए 515 रन का विशाल लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल

"