KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। यहां हर सीजन कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिससे हर कोई हैरान हो जाता है। ये चीजें कभी अच्छी होती हैं, तो कभी कुछ चीजें देखकर सभी को दिल दुख जाता है। ऐसा ही एक नजारा आईपीएल 2024 के दौरान भी देखने को मिला था, जब लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को एक मैच हारने के बाद टीम मालिक संजीव गोयनका जमकर डांट लगाते हुए दिखाई दिए। इसी बीच अब केएल राहुल ने आईपीएल के टीम मालिकों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
टीम मालिकों पर केएल राहुल ने साधा निशाना
दरअसल, केएल राहुल ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान आईपीएल के टीम मालिकों को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि मालिक बिजनेस के बारे में सोचते हैं। वे बस आंकड़ों के हिसाब से टीम चुन लेते हैं, लेकिन किसी की फॉर्म के बारे में नहीं सोचते। वे यह नहीं जानते कि किसी खिलाड़ी के लिए कोई साल या दिन खराब हो सकता है। माना जा रहा है कि राहुल यहां पर एलएसजी के टीम मालिक पर ही निशाना साध रहे थे।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – दिल्ली ने IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला, ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
क्या बोले केएल राहुल
32 साल के केएल राहुल ने एक पॉडकास्ट में कहा, “मालिक बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं, रिसर्च करते हैं और टीम चुन लेते हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं कि आप हर मैच जीतेंगे। आपको डाटा के हिसाब से बेस्ट प्लेयर्स मिल सकते हैं, लेकिन उनका साल खराब हो सकता है। स्पोर्ट्स में हर खिलाड़ी का खराब दिन हो सकता है।”
लखनऊ छोड़ेंगे केएल राहुल
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में केएल राहुल के आईपीएल भविष्य को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि वे आगामी मेगा ऑक्शन से पहले राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स का साथ छोड़ सकते हैं। खबर है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से उन्हें मोती ट्रांसफर फीस का ऑफर आया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : PAK vs BAN: मैच के दौरान हेड कोच से भिड़े पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO