KL Rahul : 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के धाकड़ प्लेयर केएल राहुल (KL Rahul) को चोट लगी है। जिसके चलते वह इंट्रा-स्क्वाड गेम में रिटायर्ड हर्ट हो गए। जिसके बाद से उनको लेकर यह कहा जा रहा है की धाकड़ खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर हो सकते है।
KL Rahul हुए इंजर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया (Team India) इंट्रा-स्क्वाड गेम खेल रही है। इस दौरान भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मैच के दौरान चोट लग गई, जिसके चलते उन्हे बल्लेबाजी छोड़ मैदान से रिटायर हर्ट होना पड़ा।
BGT 2024-25 से होंगे बाहर
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने की खबर सामने आने के बाद से यह कहा जा रहा है की अगर धाकड़ खिलाड़ी की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो उन्हे पूरे सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से उनके चोट को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी चोट उतनी गंभीर नहीं है, ऐसे में वह 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से हुए बाहर, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच
यह खिलाड़ी बन सकता है रिप्लेसमेंट
पर्थ में 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अगर फिट नहीं होते है तो उनकी जगह टीम में शामिल धाकड़ खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता दें धाकड़ खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हे डेब्यू का मौका भी मिल सकता है।