भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनका नाम ऐसे खिलाड़ियों में आता है जो टीम को कभी भी किसी भी परिस्थिति से निकाल सकते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से चोट के चलते उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट नजदीक हैं और इस बीच उनकी इंजरी को लेकर अभी कई सवाल हैं. हालांकि इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) की एक ऐसी इनिंग चर्चाओं में है, जिसमें उन्होंने विरोधी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाते हुए दो पारी में 2 ताबड़तोड़ शतक ठोके.
तूफानी पारी को लेकर सुर्खियों में केएल
टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल 2023 के दौरान इंजरी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी. इन दिनों वो एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया को पूरी कर रहे हैं. एशिया कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनकी वापसी होगी या नहीं अभी तक इस पर किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इस बीच उनकी 185 रनों की पारी काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. इसी मैच में उन्होंने 130 रन भी बनाए थे.
दरअसल हम बात कर रहे हैं साल 2014 में खेली गई दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट की. इसका फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच 29 अक्टूबर 2014 को खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन ने 276 रन बनाए थे. जिसके जवाब में उतरी साउथ जोन की टीम ने जबरदस्त शुरूआत की. ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल को रॉबिन उथप्पा का साथ मिला. दोनों ने मिलकर जबरदस्त पारी खेली.
एक ही मैच में ठोके 2 तूफानी शतक
भारतीय बल्लेबाज उथप्पा 80 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन एक छोर से केएल राहुल क्रीज पर जमे रहे. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी. इस दौरान 19 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने पहली पारी में185 रनों की धुआंधार पारी खेली. जिसकी बदौलत साउथ जोन 379 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए.
हालांकि दूसरी पारी में भी केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला थमा नहीं और उन्होंने गेंदबाजी क्रम के परखच्चे उड़ा दिए. उन्होंने 14 चौके और 5 छक्को की मदद से 130 रन बनाए. लेकिन अपनी टीम को इस फाइनल में हार से नहीं बचा पाए. इसकी बड़ी वजह बाकी खिलाड़ियों का शर्मनाक प्रदर्शन रहा. लोकेश राहुल के अलावा बाबा अपराजित ने सिर्फ 56 रन बनाए थे. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों ने बल्ले से निराश किया और अच्छा खासा मुकाबला साउथ जोन ने गंवा दिया.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम, हार्दिक को कप्तानी, 7 ऑलराउंडर को मिला मौका, 3 खिलाड़ियों की सालों बाद हुई वापसी