Kl Rahul Hit A Stormy Century Facing Just 54 Balls

केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। फैंस और चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि राहुल आगामी एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट होकर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे, जिससे कमजोर दिख रहे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को कुछ मजबूती दी जा सके।

राहुल ने तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए कई मैच जिताऊ पारी खेली हैं, जिनमें से कुछ बेहद खास हैं। आज हम आपको केएल राहुल की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने कुछ साल पहले अंग्रेजों के घर में घुसकर उनके ही खिलाफ खेली थी।

मैनचेस्टर में दिखाया था कमाल

10 चौके-5 छक्के.., केएल राहुल ने मैदान में गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक 
Team India

2018 में टीम इंडिया इंग्लैंड के लंबे दौरे पर गई थी, जहां उन्होंने टेस्ट और वनडे समेत टी20 सीरीज खेली। टीम इंडिया ने इस दौरे की शुरुआत बेहद ही धमाकेदार अंदाज में की। तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को कुलदीप यादव ने अपनी घूमती गेंदों पर खूब नचाया। कुलदीप ने इस मुकाबले में फाइव विकेट हॉल हासिल किया। मगर अन्य भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में स्कोर बोर्ड पर 159/8 का स्कोर टांग दिया।

जवाब में केएल राहुल के तूफानी शतक और रोहित शर्मा की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने महज 18.2 ओवर में ही जीत हासिल कर अपने दौरे की शानदार शुरुआत की।

यह भी पढ़े,,केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बाद अब भारत का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

केएल ने उड़ाए अंग्रेजों के परखच्चे

Kl Rahul
Kl Rahul

भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। शिखर धवन (4) के रूप में टीम का पहला विकेट महज 7 रन के स्कोर पर गिर गया। मगर केएल राहुल ने मैदान पर उतरते ही मेजबानों के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने महज 54 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187 से अधिक रहा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि केएल राहुल के ऊपर इस पारी के दौरान काफी दबाव था। वे इस सीरीज में चोट के बाद वापसी कर रहे थे। ऐसे में उनके लिए यहां अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी था।

ऐसा रहा है करियर

Kl Rahul
Kl Rahul

31 साल के केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अलग – अलग बल्लेबाजी क्रम में आकर टीम के लिए योगदान दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में 47 टेस्ट मैचों में 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं। वहीं, 54 एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 45.13 की एवरेज से 1986 रन बनाए। टी20 प्रारूप की बात करें, तो यहां भी उनके आंकड़े जबरदस्त हैं। केएल ने 72 टी20 इंटरनेशनल में 2265 रन बनाए हैं। उन्होंने तीनों प्रारूपों में मिलाकर 14 शतक और 48 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए 5 खूंखार खिलाड़ी, बनाए हैं हजारों रन और विकेट, फैंस को लगा झटका