KL Rahul: इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचो की टेस्ट सीरीज जारी है। जिसमें पहले टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद फैंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को इस हार का विलेन बना दिया गया है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद कीवी टीम के सामने पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को पुणे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि उनके बाहर जाने से भारतीय बल्लेबाजी पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा। जिसके बाद यह साफ होते नजर आ रहा है कि राहुल तो खामखा बदनाम है। असल में तो विलेन कोई और ही है।
प्लेइंग-11 में शामिल नहीं KL Rahul
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रंखला खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को लेकर साफ संदेश दिया था कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, पुणे टेस्ट से पहले तक यह कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेइंग इलेवन को तय नहीं कर सकती है, लेकिन जब प्लेइंग-11 घोषित किया गया तो इस विकेटकीपर का नाम उसमें शामिल नहीं था।
हकीकत कुछ और ही है
ऐसे में अब इस खिलाड़ी को लेकर तमाम सवाल उठ रहे है कि क्या सच में केएल राहुल (KL Rahul) खराब बैटिंग कर रहे हैं जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अगर आंकड़ों की बात करें तो हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है।
विककेटकीपर बल्लेबाज को खराब बैटिंग के लिए जिस तरह से बदनाम किया जा रहा है वह कहीं ना कहीं उनके गलत है। पिछले 12 महीने की बात करें तो इस 32 वर्ष के खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.66 की औसत से 339 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
बेहद खराब है इस खिलाड़ी का प्रदर्शन
स्लिम फिगर के जुनून में इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अन्न, 14 साल की उम्र से खुद को रखती हैं भूखा