KL Rahul: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले साल चोट के चलते लंबे समय के अंतराल के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। उन्हें पिछले साल पाकिस्तान व श्रीलंका में खेले गए एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी। यही नहीं, भारत में खेले गए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 के दौरान भी वह स्क्वॉड का हिस्सा था। हालांकि बीते नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ-साथ अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसी बीच केएल (KL Rahul) क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं KL Rahul
बॉलीवुड और क्रिकेट का हमेशा से चोली दामन का साथ रहा है। कई सारे क्रिकेटरों ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ शादी की जिनमें ताजा उदाहरण- विराट कोहली व अनुष्का शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) व अथिया शेट्टी का है। इसके अलावा अजय जडेजा जैसे कुछ खिलाड़ियों ने तो हिंदी फिल्मों में अभिनय भी किया।
पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई एक फिल्म “डबल एक्सेल” में भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने एक कैमियो का रोल किया था। उसी को देखते हुए इसकी संभावना जताई जा रही है कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद केएल बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं। गौरतलब है कि उनकी वाइफ अथिया शेट्टी के साथ-साथ उनके ससुर सुनिल शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उनके लिए फिल्म मिलना कोई मुश्किल काम नहीं है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से पहले इन खिलाड़ियों पर बीच मैदान पर रोहित शर्मा ने दिखाया है गुस्सा
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे KL Rahul
31 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए चुनी गई टीम में उनकी वापसी हुई है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने शतक ठोका था। ऐसे में तमाम भारतीय फैंस को उनसे इंग्लैंड के विरुद्ध उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। देखना है वह चयनकर्ताओं की आस पर खड़े उतरने में सफल हो पाते हैं या नहीं।
ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, ट्विटर पर भी किया अनफॉलो