KL Rahul: रविवार को डबल हेडर में दिन का दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे लखनऊ ने 33 रन से अपने नाम कर आईपीएल 2024 में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है।
इस मुकाबले को जीतने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली जीत हासिल करने की ख़ुशी जाहिर की और रवि बिश्नोई एवं मणिमारन सिद्धार्थ समेत अपने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की।
गुजरात को हराने के बाद क्या बोले KL Rahul
गुजरात टाइटंस को हराने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,
“हमारे पास जो युवा गेंदबाजी यूनिट है, उसके हिसाब से जब हम पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो हमें मदद मिलती है। उन्हें (गेंदबाजों को) अंदाज़ा हो जाता है कि विकेट कैसा खेल रहा है और वे इसका अच्छी तरह से फायदा भी उठा रहे हैं।”
वहीं, अपने सभी 160+ टोटल को डिफेंड करने के रिकॉर्ड पर राहुल ने कहा, “यह एक अच्छा रिकॉर्ड है, लेकिन यह भी देखना होगा कि हमें मैच कहा खेले। हमें इन मुकाबलों में घरेलू पिच से लाभ मिलती है।”
KL Rahul ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ
केएल राहुल ने अपने गेंदबाजों के लगातार अच्छे प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, “पिछले कुछ वर्षों में गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया है। आपने पिछले सीज़न में भी इन्ही खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हुए देखा है, उन्होंने अपनी भूमिकाओं के साथ तालमेल बिठा लिया है। उम्मीद है कि हम इसे जारी रख सकेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हम जानते थे कि यह उस विकेट जितना अच्छा नहीं था जिस पर हमने पिछला मैच खेला था। साथ ही पावरप्ले में दो विकेट खोने से हम थोड़ा पीछे हो गए थे। जब तक एक बल्लेबाज 70-80 रन नहीं कर लेता, तब तक 170-180 बनाना कठिन रहता है। आज हम सिर्फ बल्लेबाजी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम कितना स्कोर बना सकते हैं। जब आप पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो आपको यही फायदा होता है।”
यह भी पढ़ें : बतौर कप्तान पहला मुकाबला जीत ख़ुशी से झूमे हार्दिक पांड्या, अपने खिलाड़ियों से कर बैठे खास वादा, कहा ‘आने वाले सभी….
कप्तान राहुल ने की युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा
अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए केएल (KL Rahul) ने कहा, “अपना पहला सीज़न खेल रहे सिड (मणिमारन सिद्धार्थ) ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह नई गेंद के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। उनका काम बल्लेबाजों को रोकना है। क्रुणाल पांड्या के पास भी काफी अनुभव है, उन्होंने कई सीज़न से आईपीएल खेल रहे हैं। बिश्नोई भी इतने सालों से हैं और लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। आज गुजरात के खिलाफ पहली जीत हासिल करके अच्छा लग रहा है।”
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163-5 रन का औसत स्कोर खड़ा किया था, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए गुजरात को केवल 18.5 ओवर में 130 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।
यह भी पढ़ें : बतौर कप्तान पहला मुकाबला जीत ख़ुशी से झूमे हार्दिक पांड्या, अपने खिलाड़ियों से कर बैठे खास वादा, कहा ‘आने वाले सभी….