Kl Rahul Out Of Border Gavaskar Trophy
KL Rahul

KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होगा। इसके लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान काफी समय पहले हो चुका है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को भी चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में जगह दी है। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना काफी मुश्किल है। उनके स्थान पर संजू सैमसन का चेला मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता हुआ नजर आ सकता है।

KL Rahul को मिलेगा मौका?

Kl Rahul
Kl Rahul

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भेजा गया। यहां उन्हें सलामी बल्लेबाजी की भूमिका सौंपी गई, ताकि वे पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकें। मगर राहुल बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं।

एमसीजी में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में केएल ने 4 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में भी वे 10 रन बनाकर निपट गए। इतना ही नहीं उनके जोड़ीदार अभिमन्यु ईश्वरन भी नाकाम साबित हुए हैं।

ये भी पढ़ें: 6 साल बाद हुई भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मचाएंगे धमाल

फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज

Kl Rahul
Kl Rahul

रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के एक और दावेदार अभिमन्यु ईश्वरन भी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बेबस नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले अनौपचारिक टेस्ट में 7 और 12 रन की पारी खेल सके, जबकि दूसरे मुकाबले में भी वे पहली पारी 17 रन और दूसरी पारी में बिना खाता खोल ही ढेर हो गए। मगर इन मुश्किल हालातों में ध्रुव जुरेल ने गजब का प्रदर्शन दिखाते हुए सभी का दिल जीता है।

संजू के चेले को मिलेगा मौका

Dhurv Jurel
Dhurv Jurel

केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ध्रुव जुरेल को भी ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भेजा गया। ध्रुव ने इस मौका का पूरा फायदा उठाया और शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने मेलबर्न की तेज और उछाल भरी पिच पर काफी मजबूती से कंगारू टीम के गेंदबाजों का सामना किया।

उन्होंने पहली पारी में 186 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए, जबकि दूसरी इनिंग में उनके बल्ले से 122 गेंदों पर 5 चौकों की सहायता से 68 रन जड़े। ऐसे में उन्हें खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल और सरफराज खान के स्थान पर नंबर 6 पर बल्लेबाजी का मौका दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: SA vs IND: दूसरे टी20 से बाहर हुए अभिषेक शर्मा, 27 वर्षीय खिलाड़ी करेगा डेब्यू, देखिए भारत की पूरी प्लेइंग XI

"