Kl-Rahul-Out-Of-Champions-Trophy-This-Strong-Player-Will-Replace

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में टीम इंडिया को लीग स्टेज का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है, जहां दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में माना जा रहा है कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है जिनकी जगह पर एक धाकड़ खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री होगी.

दरअसल टीम इंडिया ने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला सिर्फ औपचारिकता भरा होगा, जिसमें कप्तान और कोच अपने बेंच स्ट्रेंथ को जरूर आजमाने की कोशिश करेंगे.

Champions Trophy: इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Champions Trophy

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ऋषभ पंत है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह पाने की दावेदार नजर आ रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल को बाहर कर पंत को मौका दिया जा सकता है,

क्योंकि राहुल की वजह से ऋषभ पंत को काफी लंबे समय से कोई वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है जिस वजह से राहुल को आराम देकर पंत टीम में आ सकते हैं ताकि आगे के मुकाबले के लिए अगर उन्हें तैयार होना हो तो उनकी तैयारी पूरी हो सके.

टीम इंडिया को होगा ये फायदा

Champions Trophy

देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम ने कुछ महिनों से वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज के कांबिनेशन की रणनीति को अपनाया है, जिसके तहत नंबर पांच पर अक्षर पटेल को मौका दिया जा रहा है.

ऐसे मे पंत के आने से यह फायदा होगा कि भारत को राइट लेफ्ट कॉन्बिनेशन में एक और विकल्प मिल जाएगा और नंबर पांच के लिए बल्लेबाजी करने के लिए भारत के पास एक प्रॉपर बल्लेबाज होगा. यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में न्यूजीलैंड के खिलाफ और आगे के मैच में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.

Read Also: भारत के लिए बुरी खबर, 4 मार्च को सेमीफाइनल में होगी खूंखार टीम से भिड़ंत, खौफ में भारतीय फैंस