KL Rahul: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 295 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। भारत की इस जीत में केएल राहुल (KL Rahul) का भी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने पहली पारी में 26 रन, जबकि दूसरी पारी में यशस्वी जासीवाल के साथ 201 रन की ओपनिंग साझेदारी करते हुए 77 रन बनाए। मगर इसके बावजूद उन्हें बीजीटी के शेष मुकाबलों से बाहर होना पड़ेगा।
बाहर होंगे KL Rahul
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में जिस तरह से हराया है, उसके बाद टीम मैनजमेंट प्लेइंग इलेवन में कम से कम बदलाव करना चाहेगा। मगर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के बाद किसी एक खिलाड़ी को बाहर होना पड़ेगा और यह नाम केएल राहुल (KL Rahul) का हो सकता है। वे हिटमैन के स्थान पर यशस्वी जायसवाल के जोड़ीदार की भूमिका निभा रहे थे। अगर ऐसा होता है, तो यह राहुल समेत उनके करोड़ों फैंस के लिए बेहद बुरा होगा।
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की वजह से टूटा इन 3 खिलाड़ियों का दिल, नम आंखों से कर दिया संन्यास का ऐलान
ऐसा रहा है प्रदर्शन
32 साल के केएल राहुल (KL Rahul) ने पर्थ टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्हें पहली पारी में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट दिया गया और दूसरी पारी में उन्होंने अपना पूरा क्लॉस दिखाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 176 गेंदों पर 5 चौकों की मदद 77 रन की पारी खेली। वहीं, रोहित की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 64 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 42.27 की औसत से 4270 रन बनाए हैं।
डे-नाईट होगा मुकाबला
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे – नाईट मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया खेले गए पिछले डे – नाईट मुकाबले में भारतीय टीम ने 36 पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था। ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट में अपनी इस ख़राब छवि को सुधारने की पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें: AUS vs IND: टीम इंडिया ने पर्थ में लहराया जीत का परचम, कंगारुओं के घर में घुसकर 295 रन से चटाई धूल