&Quot;ये तो टीम इंडिया के लिए पनौती है&Quot; बल्लेबाजी और फील्डिंग के बाद अब कप्तानी में भी फिसड्डी साबित होने पर ट्रोल हुए Kl Rahul, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
"ये तो टीम इंडिया के लिए पनौती है" बल्लेबाजी और फील्डिंग के बाद अब कप्तानी में भी फिसड्डी साबित होने पर ट्रोल हुए KL Rahul, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

“ये तो टीम इंडिया के लिए पनौती है” बल्लेबाजी और फील्डिंग के बाद अब कप्तानी में भी फिसड्डी साबित होने पर ट्रोल हुए KL Rahul, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़∼

IND Vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि 7 दिसंबर को ढाका के शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनके कुछ बल्लेबाजों की बदौलत टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए।

हालांकि इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरूआत में मेजबान टीम को बहुत परेशान किया। वनडे सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में जहां मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन की तारीफ हो रही है तो वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आइए इस लेख के जरिये विस्तार से इस खबर के बारे में जानते हैं……..

KL Rahul अपने प्रदर्शन को लेकर हुए ट्रोल

&Quot;ये तो टीम इंडिया के लिए पनौती है&Quot; बल्लेबाजी और फील्डिंग के बाद अब कप्तानी में भी फिसड्डी साबित होने पर ट्रोल हुए Kl Rahul, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
“ये तो टीम इंडिया के लिए पनौती है” बल्लेबाजी और फील्डिंग के बाद अब कप्तानी में भी फिसड्डी साबित होने पर ट्रोल हुए Kl Rahul, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में टीम के गेंदाबाजों ने जहां शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं, केएल राहुल हर मामले में फिसड्डी साबित हुए। इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन रोहित के चोटिल होने के बाद कप्तान की जिम्मेदारी भी उन्हें ही दी गई थी। वहीं फैंस टीम के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार केएल को ठहरा रहे हैं। वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में केएल की खराब कप्तानी को देखकर फैंस भी काफी नाराज है और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे है। कई यूजर्स उन्हें  टीम के लिए पनौती बता रहे है तो वहीं कुछ केएल को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

https://twitter.com/i_am_rutvik__/status/1600443796327890945?s=20&t=TbhTXiWy3F6t9QHdE6VfhA

https://twitter.com/merakuttatommy/status/1600443551539548160?s=20&t=TbhTXiWy3F6t9QHdE6VfhA

https://twitter.com/Senthil_Kumar47/status/1600441322548375552?s=20&t=TbhTXiWy3F6t9QHdE6VfhA

यह भी पढ़िये :

दूसरे मुकाबले में जीतने के प्रेशर में Mohammed Siraj हुए आगबबूला, नजमुल होसैन शांतो को लाइव मैच में किया स्लेज, वायरल हुआ VIDEO|

“इतने बड़े बल्लेबाज और ऐसी गेंद पर आउट”, पत्रकार ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में Babar Azam को किया शर्मिंदा, तो मिला ऐसा जवाब| 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...