Kl Rahul, Released From The Team, Scored A Triple Century
KL Rahul

KL Rahul: गुरुवार को आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की, जिसे देख कई फैंस को झटका लगा। ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गजों को उनकी फ्रेंचाजियों ने रिलीज कर दिया है। खासतौर केएल राहुल (KL Rahul) के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि उन्हें पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है। इसी बीच राहुल के एक तूफानी तिहरे शतक से सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है।

KL Rahul ने जड़ा तिहरा शतक

Kl Rahul
Kl Rahul

केएल राहुल को खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है। मगर एक समय पर रेड बॉल क्रिकेट में उनकी टूटी बोलती थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वर्ष 2015 में रणजी ट्रॉफी में अपनी तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया था और माना जाता है कि यहीं से उनका टीम इंडिया में आने का दरवाजा भी खुला। आइये आपको केएल राहुल (KL Rahul) की इस पारी की विस्तार से जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ेंमोहम्मद शमी समेत इन खूंखार गेंदबाजों को मिला इंग्लैंड दौरे के लिए मौका, अंग्रेजों को घर में घुस कर चटाएंगे धूल

यूपी के खिलाफ खेली यादगार पारी

Kl Rahul
Kl Rahul

बेंगलुरु में यूपी और कर्नाटक के बीच खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) ने तूफानी तिहरा शतक जड़ मेजबान कर्नाटक को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 448 गेंदों में 47 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 337 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75.22 रहा। राहुल के इस बड़े स्कोर की बदौलत कर्नाटक ने अपनी पहली पारी 719/9 रन के स्कोर पर घोषित कर दी।

नहीं निकला मैच का परिणाम

Kl Rahul
Kl Rahul

कर्नाटक की पहली पारी के 719/9 रन के विशाल स्कोर के जवाब में यूपी की टीम महज 220 रन बनाकर सिमट गयी। वहीं, दूसरी पारी में कर्नाटक भी 215 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में यूपी को अंतिम इनिंग में 715 रन का टारगेट मिला। मगर अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने महज 42/2 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

यह भी पढ़ेंइस युवा क्रिकेटर की राह का कांटा बने गौतम गंभीर, जीते-जी नहीं होने देंगे टीम इंडिया में एंट्री, जवानी में किया करियर बर्बाद

"