Kl Rahul

KL Rahul: भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों कि सीरीज खेल रही हैं। टीम दोनों टेस्ट मैचों में करारी हार झेल चुकी हैं। टीम का मनोबल भी इससे काफी गिर चुका है। टीम इंडिया के कई धुरंधर बल्लेबाज इस सीरीज में कोई कमाल प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी अपने प्रदर्शन से फैन्स को ही नहीं बल्कि टीम के चयनकर्ताओं को भी चिंता में डाल रहे हैं। लेकिन केएल राहुल ने तीसरे टेस्ट के लिए कमर कस ली हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के लिए पहले अपने बल्ले से दमखम दिखा दिया है।

तीसरे टेस्ट से पहले फॉर्म में लौटे केएल राहुल

Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहले अपनी धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम पर कहर बरपाया था। हालाँकि ये प्रदर्शन फिलहाल का नहीं हैं उन्होंने ये प्रदर्शन करीबन दस साल पहले दिखाया था। लोकेश राहुल ने साल 2015 में यादगार तिहरा शतक जड़ा था। वह रणजी ट्रॉफी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कर्नाटक के पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने (KL Rahul) उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में अपनी टीम को विशाल स्कोर तक हासिल किया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ग्रुप ए रणजी मैच में दूसरे दिन तक मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 719 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

रणजी में लगाया था तिहरा शतक

Kl Rahul

जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहारा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने और अपनी 337 रन की पारी की लाजवाब टीम के साथ बैंगलोर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दिन 9 विकेट पर 719 रन का विशाल स्कोर बनाया। राहुल की 337 रन की शानदार पारी 671 मिनट, 448 गेंद में आई थी। इसमें उन्होंने 47 चौके और 4 छक्के लगाए थे। रणजी ट्रॉफी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया 8वां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी रहा था।

अब तीसरे टेस्ट में फॉर्म में लौटने का मौका

Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने रणजी ट्रॉफी 2014-15 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 337 रन बनाए थे। इसके साथ ही बता दें कि भारत के लिए उन्होंने 23 साल कि उम्र में पदार्पण किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग के खिलाफ टेस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था। राहुल ने 2013-14 संस्करण में 1,033 रन बनाए थे और सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। हालाँकि वह अपनी फॉर्म से अभी जूझ रहे हैं और सभी यही चाह रहे हैं कि राहुल (KL Rahul) न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी लय को वापिस ला सके।

यह भी पढ़ें : बेन स्टोक्स को पाकिस्तान जाना पड़ा महंगा, चोरों ने घर से उड़ाया लाखों का सामान, पुलिस ने भी मदद से किया इनकार!

"