6,6,6,6... चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटे केएल राहुल, ताबड़तोड़ शतक से विजय हजारे ट्रॉफी में काटा बवाल

KL Rahul: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 धीरे-धीरे करीब आ रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जिसमें टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। आपको बता दें, भारतीय स्टार खिलाड़ी केएल राहुल(KL Rahul) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। इन सब के बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की शतकीय पारी सुर्खियों में छाई हुई है। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते भी शतक जड़ दिया है। तो आइए जानते हैं राहुल की इस पारी के बारे में विस्तार से….

KL Rahul ने जड़ा शतक

Kl Rahul
Kl Rahul

हम केएल राहुल की जिस शतकीय पारी की बात कर रहे हैं वो घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2019 की है। इस टूर्नामेंट के दौरान कर्नाटक और केरल के बीच एक मैच खेला गया था। जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) का तूफानी अंदाज देखने को मिला। कर्नाटक के लिए ओपनिंग करते हुए राहुल ने केरल के खिलाफ 122 गेंदों पर 131 की पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस पर टुटा दुखों का पहाड़, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए कप्तान, अब यह दिग्गज संभालेगा टीम की कमान

ऐसा रहा मैच का हाल

Kl Rahul
Kl Rahul

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल की शतकीय पारी के दम पर 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 294 रन बनाए थे। बल्लेबाजों के बाद कर्नाटक के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए केरल को 46.4 ओवरों में 234 रनों पर ऑल आउट कर दिया। केरल के लिए हालांकि सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद और संजू सैमसन ने लड़ाई लड़ी लेकिन दोनों टीम की जीत नहीं दिला पाए। और अंत में कर्नाटक की टीम ने 60 रन से मुकाबला जीत लिया।

कुछ ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर

Kl Rahul
Kl Rahul

बात करें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के फर्स्ट क्लास करियर की तो उन्होंने अब तक 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7262 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 337 रहा है। अगर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 58 मैचों में 35 की औसत से 3257 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक भी लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन रहा है।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के चोटिल होते ही गौतम गंभीर को आई अपने पुराने हथियार की याद, हर 40वीं गेंद पर चटकता है विकेट