Kl Rahul

आईपीएल 2025 में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दूसरी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. इसी में एक नाम केएल राहुल (Kl Rahul) का भी है, जिन्होंने पिछले 2 साल तक लखनऊ सुपर जॉइंट की कप्तानी की है. मगर इस सीजन दिल्ली कैपिटल ने इस खिलाड़ी को मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया है. माना जा रहा है कि अब केएल राहुल (Kl Rahul) आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल का नेतृत्व करते नजर आएंगे.

आईपीएल में अपनी टीम बदलने के साथ ही राहुल को एक अलग ही रंग में देखा गया, जिन्होंने गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए तूफानी शतक लगाया और जमकर चौको- छक्को की बरसात कर दी.

Kl Rahul: 191.30 के स्ट्राइक रेट से मचाया कहर

Kl Rahul

हम केएल राहुल के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में किंग्स एलेवन पंजाब के लिए खेलते दिखाई थी. अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने वाले कप्तान केएल राहुल ने 69 गेंद का सामना करते हुए 132 रन बना डाले. अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने 14 चौके और 7 छक्के लगाए.

पारी का आगाज करने के साथ ही राहुल 191.30 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों पर कहर बनकर बरसे. उन्होंने गेंदबाजों पर कोई दया नहीं दिखाई और एक से बढ़कर एक तूफानी शॉट खेले जिस कारण इस मुकाबले में उनकी टीम ने मजबूती हासिल की. केएल राहुल (Kl Rahul) के अलावा उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी इस मैच में नहीं चल पाया.

97 रन से जीती पंजाब

Kl Rahul

आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स 11 पंजाब के बीच हुए इस रोचक मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां पंजाब ने तीन विकेट खोकर 206 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 17 ओवर के खेल में ही 109 रन पर ऑल आउट हो गई.

नतीजा यह हुआ कि पंजाब की टीम ने 97 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले में जीत हासिल की. अपनी टीम के लिए जीत के हीरो रहे केएल राहुल (Kl Rahul) ने 132 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. इस मैच से राहुल ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया.

Read Also: ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहुंचे एमएस धोनी और सुरेश रैना, डीजे पर दोनों दिग्गजों ने जमकर मटकाई कमर